Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक का काफिला, कल कोर्ट में होगी पेशी

Atique Ahmed Shifting Live: प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक का काफिला, कल कोर्ट में होगी पेशी

अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेस से निकलकर 24 घंटे का सफर तय करने के बाद अब प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुंका है। यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम करीब 05:40 बजे को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी। 1300 किलोमीटर का सफर तय कर काफिले ने सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे प्रयागराज की सीमा में प्रवेश किया। इसके बाद करीब 5.30 बजे काफिला नैनी जेल में पहुंच गया है।

06:07 AM, 27 March 2023

कल कोर्ट में होगी अतीक अहमद की पेशी

अतीक अहमद को कल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. कोर्ट एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है. जिसमें अतीक अहमद आरोपी है.

05:39 AM, 27 March2023

24 घंटे में ऐसे पूरा हुआ अतीक का सफर

गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान होते हुए अतीक अहमद को यूपी लाया गया है। अतीक का यूपी तक का सफर करीब 24 घंटे में पूरा हुआ।

05:33 AM, 27 March 2023

अतीक का काफिला पहुंचा नैनी जेल

अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गया है।

04:16 AM, 27 March2023

अतीक का काफिला प्रयागराज की सीमा में दाखिल हुआ

अतीक का काफिला प्रयागराज ज़िले की सीमा में दाखिल हो गया है. ये कुछ ही देर में नैनी जेल पहुंच जाएगा.

03:26 AM, 27 March2023

उत्तर प्रदेश के कर्वी पहुंचा अतीक

आपको बता दें कि अतीक अहमद का काफिला उत्तर प्रदेश के कर्वी पहुंच गया है। अब प्रयागराज सौ किलोमीटर शेष है। ये काफिला शाम 5:30 बजे नैनी पहुंचेगा।

03:11 AM, 27 March 2023

‘मैं नहीं चाहती कि वो जिंदा रहे’- उमेश पाल की पत्नी

अतीक अहमद को लेकर उमेश पाल की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं नहीं चाहती कि वो जिंदा रहे, अगर वो जिंदा रहेगा तो हम सबको खत्म कर देगा। अतीक अहमद को कल प्रय़ागराज कार्ट में पेश किया जाएगा।

02:30 AM, 27 March 2023

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लाया जा रहा अतीक अहमद

माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफीला लगातार आगे बढ़ रहा है। जालौन के बाद से लगातार काफीला बिना रुके आगे बढ़ता चला जा रहा है। अब माफिया को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लाया जा रहा है। उसके पीछे-पीछे उसकी बहन की गाड़ी भी चल रही है। न्यूज1इंडिया के रिपोर्टेरस चप्पें चप्पे में मौजूद है जो पल पल की खबर दें रहे हैं।

01:45 AM, 27 March 2023

लखनऊ में पहुंचा अशरफ का काफिला

आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला लखनऊ पहुंच गया है। अशरफ को कल प्रयागराज एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश होना है। 2006 में हुए उमेस पाल के अपहरण मामले में पेशी है। बरेली जेल से सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अशरफ को लेकर पुलिस निकली थी।

01:10 AM, 27 March 2023

CM योगी ने माफिया के तंत्र तो खत्म करने का किया काम

उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, CM योगी ने माफिया के तंत्र तो खत्म करने का काम किया है। अतीक अहमद के संबंध में हामरी सरकार का कर्तव्य है कि जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका हमारी सरकार पालन करवाएगी।

12:47 AM, 27 March 2023

‘अतीक की मौत से मुझे मिलेगी शांती

उमेश पाल की मां ने अतीक अहमद को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा है कि न्याय व्यवस्था पर हमें पूरा भरोसा है। हम प्रशासन से अतीक की फांसी की सजा की मांग करते हैं। इनका पूरा परिवार माफिया है। इनका खात्मा होना चाहिए तभी मुझे और मेरे बेटे को शांती मिलेगी।

12:27 AM, 27 March 2023

जालौन सीमा में काफिले की एंट्री


माफिया अतीक अहमद का काफिला झांसी से जालौन सीमा में प्रवेश कर चुका है। जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से प्रयागराज की ओर जाएगा।

12:20 AM, 27 March 2023

फिर रोका गया अतीक का काफिला

बता दें कि अतीक अहमद फिर एक बार काफिला रोका गया है।

12:15 AM, 27 March 2023

अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बदली गई बैरत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक को नैना जेल में एक बैरक में रखा जाएगा। बता दें कि अतीक अहमद का एक बेटा अली अहमद जो पहले से ही नैनी जेल में बंद कल रात ही उसके बैरत बदल दी गई है। अतीक को भी नैनी जेल में रखने की बात जेल अधिकारी ने बताई है। अतीक के बेटे की बैरक इसलिए बदली गई है ताकि दोनों एक दूसरे से ना मिल सके। इसके अलावा अतीक को इस बैरक में रखा जाएगा। वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा अतीक को।

12:00 AM, 27 March 2023

अतीक को हो फांसी की सजा-  उमेश पाल की पत्नी जया पाल

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक और अशरफ दोनों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है। जया पाल ने कहा, उन्हें भी पता चलें कि मौत कैसे आती है। मैं कोर्ट से यहीं मांग करूंगी कि उन्हें फांसी की सजा दी जाए। जेल होने पर तो वो लोग दोबारा ऐसे में काम करेंगे। बच्चे पूछते हैं कि पापा कहां है, उन्हें मैं क्या जवाब दूं। उन्होंने मेरे पति को बेरहमी से मारा है।

11:38 AM, 27 March2023

गाड़ी पलटेगी या नहीं यह हमारे और आपके हाथ में नहीं

आपको बता दें कि बीजेपी के राजसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसकी गाड़ी पलटेगी या नहीं यह हमारे और आपके हाथ में नहीं।वहीं दैवीय शक्ति और ईश्वरीय आदेश के आगे हम कुछ भी नहीं कर सकते। यूपी में कानून का राज है।

10:54 AM, 27 March 2023

काहे का डरअतीक अहमद

अतीक अहमद के यूपी पहुंचतें ही बदले सुर, कहा कि अब काहे का डर

10:49 AM, 27 March 2023

जालौन की तरफ बढ़ा अतीक का काफिला

आपको बता दें कि अतीक अहमद का काफिला झांसी से अब रवाना हो चुंका है और जालौन की तरफ बढ़ रहा हैं। झांसी से जालौन की दूरी 125 किमी है।

10:05 AM, 27 March 2023

अतीक का बढ़ा काफिला झांसी से आगे

झांसी से अतीक के काफिले की रवानगी की तैयारी हो रही है. किसी भी वक्त झांसी पुलिस लाइन से काफिला रवाना हो सकता है.

09:50 AM 27 March2023

झांसी पुलिस सिर्फ बार्डर तक एस्कॉर्ट करेगी

अतीक अहमद का काफिला झांसी मे रुका है। बताया जा रहा है कि झांसी पुलिस सिर्फ बार्डर तक एस्कॉर्ट करेगी उसके बाद पुलिस वापस लौट आएगी। झांसी से कोई भी अतिरिक्त पुलिस नहीं जा रही है। अतीक अहमद का काफिला पुलिस लाइन में वाशरुम में जानें के लिए रोका गया था।

09:25 AM 27 March 2023

अतीक की बहन काफिले के साथ

अतीक की बहन और वकील काफिले के साथ चल रहे हैं। वकील के मुताबिक अभी तक तो सुरक्षित ले जाया जा रहा है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद की बहन ने मीडिया से कहा, कोर्ट का जो फैसला आएगा हमें स्वीकार है, हमें सुरक्षा व्यवस्था का डर सता रहा है कि कहीं सुरक्षा में चूंक ने हो जाए। हम पीछा नहीं कर रहे हैं, हम साथ आ रहे हैं। परिवार में कोई नहीं है, सभी जेल में हैं।

09:15AM 27 March 2023

शुरू हुआ Operation Atique

अतीक अहमद का काफिल झांसी पुलिस लाइन जा पहुंचा

09:10AM 27 March 2023

अतीक का भाई अशरफ भी हुआ प्रयागराज के लिए रवाना

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ ने मीडिया बातचीत में जान का खतरा बताया। अशरफ प्रयागराज के लिए रवाना हो चुका है। कल कोर्ट में पेशी होनी हैं। .

09:15 AM 27 March 2023

झांसी में पुलिस लाइन पर रुका अतीक का काफिला

आपको बता दें कि अतीक का काफिला झांसी पहुंच चुंका है। यहां पुलिस लाइन में काफिले को रोका गया है। काफिला पुलिस लाइन में वाशरूम में जाने के लिए रोका गया।

08:45 AM 27 March 2023

यूपी की सीमा में लौटा अतीक

यूपी की सीमा में माफिया अतीक अहमद का काफिला पहुंच गया है। गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद चौथे राज्य उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है।

08:37 AM 27 March 2023

जानिए किस वक्त कब कहां पहुंचा काफिला

अतीक का काफिला अहमदाबाद से रविवार शाम 05:44 बजे चला, शाम 7:12 बजे सांबकांटा पहुंचा. फिर उदयपुर रात 10:07 बजे, चित्तौडगढ़ रात 12:41 बजे. कोटा रात 3.11 बजे और शिवपुरी सुबह 7:20 बजे। अगला पड़ाव झांसी है।

08:25 AM 27 March2023

जानिए किस रूट से अतीक को लाया जा रहा

अतीक को प्रयागराज लाने के रूट क्या है – अहमदाबाद, उदयपुर, चितौड़गढ़, कोटा, शिवपुरी, झांसी, जालौन, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज

08:02 AM 27 March 2023

नैनी सेंट्रल जेल में खास इंतजाम

माफिया अतीक अहमद को आज सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां उसे नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। इसके लिए जेल में खास इंतजाम किए गए हैं।

07:36 AM 27 March2023

हर जिले के कप्तान अलर्ट मोड पर

उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद सभी जिलों के कप्तान अतीक अहमद के काफिले के रूट को क्लियर कराएंगे। वहीं पुलिस के मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान इस वक्त अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। पुलिस को इनपुट मिला है कि अतीक अहमद के लोग झांसी के आसपास काफिले में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे। बताते चलें कि झांसी, जालौन, बांदा, महोबा और चित्रकूट के पुलिस कप्तानों को अतीक अहमद के काफिले को पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकालने के निर्देश दिया गया है।

07:24 AM, 27 March 2023

शिवपुरी टोल पर पहुंचा अतीक का काफिला

अतीक अहमद को प्रयागराज ला रहा पुलिस का काफिला शिवपुरी टोल पर पहुंच गया हैं।

Exit mobile version