Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Atiq Ahmad: पावर पैसा और अधूरी प्रेम कहानी... 7 साल बाद इंतकाम के लिए

Atiq Ahmad: पावर पैसा और अधूरी प्रेम कहानी… 7 साल बाद इंतकाम के लिए लौटा ‘वो’ और अतीक को रास्ते से हटा दिया

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जांच एजेंसियों की सुई उसके करीबियों की तरफ घूम गई है। जिसमें सबसे पहले नाम आता है गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बम बाज का। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे जो कहानी उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे...

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जांच एजेंसियों की सुई उसके करीबियों की तरफ घूम गई है। जिसमें सबसे पहले नाम आता है गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बम बाज का। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे जो कहानी उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे क्योकि हत्या की इस रक्तरंजित कहानी के पीछे इश्क़ में बदला लेने की कहानी भी शामिल हो सकती है।

अधूरी मुहब्बत ने अतीक और अशरफ को रास्ते से हटा दिया…

अतीक अहमद जब जुर्म की दुनिया में कदम रखा तो वह बहुतों को अपने साथ मिलाकर आगे बढ़ता गया। लेकिन जो उसके हिसाब से नहीं चला उसका खेल खत्म कर उसकी जगह अपने खास गुर्गों को तैनात कर देता था। लेकिन उसके ही बनाये गुर्गे को जब मजबूत आधार मिल जाता तो उससे बगावत कर अलग दिशा में चलने लगते थे। इनमें से एक है अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन चुका गुड्डू मुस्लिम, जिसकी अधूरी मुहब्बत ने ही शायद अतीक और अशरफ को रास्ते से हटा दिया हो, ऐसी कहानी भी सुनने को मिल रही है।

हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था…

एक कहावत माफिया अतीक अहमद पर सटीक बैठती हुई नजर आ रही है हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था। मेरी कस्ती वहां डूबी जहां पानी कम था। तारीख 15 अप्रैल, रात के करीब सवा 10 बज रहे थे। यूपी पुलिस अतीक अहमद और अशरफ के कस्टडी रिमांड के दौरान कॉल्विन हॉस्पिटल में रूटीन मेडिकल चेकिंग के लिए लेकर गई। गेट पर हमला होने से पहले अंतिम क्षण में अतीक अहमद के भाई अशरफ के मुंह से अंतिम अल्फाज निकले थे। बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम इसी अधूरी दास्तां को बयां करना चाहता था क्या?

शादीशुदा होने के बाद भी दिल दे बैठा गुड्डू मुस्लिम, फिर…

कहते है अपराधी कितना खूंखार क्यों न हो लेकिन मोहब्बत के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ है शायद गुड्डू मुस्लिम के साथ। गुड्डू मुस्लिम शादीशुदा होने के बाद भी निजी जिंदगी में एक प्रेमिका थी और वो प्रेमिका गद्दी समुदाय से आती थी। उसी प्रेमिका से बेइंतहा प्यार करने की गलती गुड्डू मुस्लिम कर बैठा। अतीक के साथ साये की तरह रहने के दौरान गुड्डू मुस्लिम उस महिला से लगातार संपर्क में रहा और उस वक्त गुड्डू मुस्लिम उससे प्यार कर बैठा।

प्यार को पाने के लिए गुड्डू मुस्लिम ने कई बार अतीक से मिन्नत की लेकिन…

गुड्डू मुस्लिम गद्दी समुदाय से जुड़ी हुई अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। लेकिन गद्दी समुदाय और अतीक ने साफ तौर पर मना कर दिया। इसके बाद गुड्डू मुस्लिम के सामने ही उसकी प्रेमिका का निकाह किसी दूसरे से करवा दिया गया। गुड्डू मुस्लिम ने कई बार अतीक से मिन्नत की लेकिन अतीक ने उसकी प्रेमिका से निकाह ना करने की चेतावनी दे डाली, जिसके बाद गुड्डू नाराज होकर 7 साल तक उससे दूर चला गया।

7 साल बाद इंतकाम के लिए लौटा गुड्डू, फिर…

गुड्डू मुस्लिम उस वक्त कमजोर था और अतीक के इशारे पर चलता था। लेकिन सूत्र बताते है कि अतीक से दूर होने के बाद उसने अतीक के खिलाफ ही पूरी टीम तैयार कर ली और अचानक 1 साल पहले दुबारा से अतीक का गैंग ज्वाइन कर लिया। 7 साल तक अतीक से दूर रहकर गुड्डू मुस्लिम शायद अपने अधूरे प्यार के इंतकाम की तैयारी करने लगा था। सूत्र बताते है कि गैंग दोबारा जॉइन करने के बाद अतीक के तमाम कारोबारी दोस्तों और अतीक के दुश्मनों से लगातार गुड्डू मुस्लिम मिलता रहा और अतीक के साम्राज्य को खत्म करने की तैयारी करता रहा।

वफादार बनकर किया दगा…

इन 1 सालों में अतीक और अशरफ जेल में थे और इसी का फायदा गुड्डू मुस्लिम ने उठाया। सूत्र बताते है कि अतीक ने असद को अपने झांसे में ले लिया और अतीक को यह दिखाया कि वह उसका सबसे वफादार है। अतीक के साम्रज्य को अपने कब्जे में लेने के लिए। पैसा और पावर अपने पास करने के लिए लगातार गुड्डू प्लानिंग करता रहा। इसीलिए घटना के वक्त अतीक के बेटे असद को गुड्डू ने ही गाड़ी से उतरकर फायरिंग करने को कहा था जिसका खुलासा अतीक ने पुलिस पूछताछ में किया।

असद के फायरिंग करते हुए शॉट्स लगाए

क्राइम की दुनिया में माफिया अतीक के सामने अपने प्यार को खो देने के गम ने ही शायद गुड्डू मुस्लिम को गद्दार बना दिया और शायद ये बात गुड्डू मुस्लिम भी जानता था कि प्रेमिका से शादी न कर पाने का बदला वो इसी खूनी प्लान से ले सकता है। जिससे उसका अधूरा प्यार तो नहीं मिल सकता था लेकिन पैसा और पावर मिल सकता था।

Exit mobile version