माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब शाइस्ता परवीन उसके साम्राज्य को संभालने में जुटी है। यूपी एसटीएफ की माने शाइस्ता अतीक की कंपनियां और संपत्तियां अपने कब्जे में ले रही है। शाइस्ता फरार होने के बाद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के संपर्क में है। वहीं दूसरी तरफ बमबाज गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली है। गुड्डू मुस्लिम ने पुलिस को चकमा देने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है।
पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है। शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। शाइस्ता परवीन फरार होने के बाद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से अतीक की संपत्तियां अपने नाम करवा रही है। जिसके चलते यूपी पुलिस CA की तलाश में जुटी है, जो माफिया अतीक के कालाधन का लेखा जोखा रखते थे।
वहीं दूसरी तरफ बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन ओडिशा के बारगढ़ और छत्तीसगढ़ में मिली है। पुलिस ने ओडिशा के बारगढ़ से राजा नाम के युवक को हिरासत में लिया है, जिसने पूछताछ में बताया कि गुड्डू ने पुलिस को चकमा देने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है। वहीं गुड्डू पहले झांसी, फिर नाशिक, पुणे और ओडिशा में रुका, इसके बाद छत्तीसगढ़ भाग गया।
इससे पहले यूपी पुलिस के एडीजी और STF चीफ अमिताभ यश ने दावा किया है कि उमेश पाल हत्याकांड की फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम भी अब ज्यादा दिन नहीं भाग पाएंगे।