उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद पूछताछ के दौरान पुलिस से ही काउंटर सवाल कर रहा है। अतीक ने पूछताछ करनेवाले अधिकारियों से कहा कि ‘मेरा वह मोबाइल कहां पर है, जिससे मैं साबरमती जेल के अंदर से अशरफ से बात करता था? मुझे वह मोबाइल दिखा दो, मैं सारे सवालों के सही जवाब दे दूंगा।’ वहीं माफिया अतीक अहमद ने कहा कि हमारे खिलाफ सभी सबूत झूठे हैं। बेसिर पैर की कहानी गढ़कर मेरे परिवार को घसीटा जा रहा है।
वहीं जब अतीक से मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद नगदी और असलहों को लेकर सवाल पूछा तो उसने कहा कि पुलिस के सामने चाहे जो कुबूलवा लो, लेकिन सच्चाई तो कोर्ट में बोली जाएगी। वहीं हत्याकांड से जुड़े सबूत दिखाने पर वह चुप्पी साध लेते हैं। अतीक और अशरफ दोनों ही गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
जब अशरफ से बरेली जेल में असद और उसकी की मुलाकात पर सवाल पूछ गया तो उसने कहा कि ‘मेरा भतीजा था, वह मेरे जिगर का टुकड़ा था, अपने चाचा से मिलने आया था। वहीं बीती रात से असद के जनाजे में शामिल ना हो पाने के कारण अतीक ने ज्यादा बातचीत करना बंद कर दिया है। पूछताछ के दौरान भी अतीक ज्यादातर सवालों के जवाब सिर्फ हां और ना में दे रहा है।