माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद खुलासों का सिलसिला जारी है.. रोज एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं.. पहले सोमवार को वायरल होती है अतीक की चिट्ठी और उसके कुछ देर बाद अब शाइस्ता की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.. लेकिन दोनों की चिट्ठी कई सवाल खड़े करती है.. क्या इन तीनों को पहले से मालूम था.. इस हत्याकांड के बारे में। चाहे गुलाम हो.. असद हो या फिर अशरफ और अतीक।। चारों की हत्या प्रीप्लान तो नहीं थी.. ऐसा इसलिए कह रहे हैं.. क्योंकि इस हत्या की साजिश का जिक्र अतीक भी कर चुका है जो एक लिफाफे में है.. अशरफ भी कर चुका है.. और अब शाइस्ता की चिट्ठी भी करती है..
चिट्ठी में क्या है?
जब अतीक जेल में था तब उसने कहा भी था.. कि उसकी हत्या होती है तो उसका ये बंद लिफाफा पुलिस तक पहुंच जाएगा..अब देखना होगा कि इन पत्रों को लेकर क्या जांच होती है.. इस चिट्ठी में एक तरफ मंत्री और दो पुलिस अधिकारीयों का जिक्र किया गया है.. अब ये कौन मंत्री हैं और कौन ये पुलिस वाले हैं.. इसका खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा। .


दूसरी तरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता की चिट्ठी उमेश पाल हत्याकांड के पहले की बताई जा रही है.. क्या उस वक्त ही इस अतीक की मौत तय हो गई थी… लेडी डॉन पहले को अपने पति की ह्त्या की साजिश के बारे में पहले ही पता चल गया था..
जब इन तीनों ये पत्र लिखा था उस वक्त तो सभी को यही लग रहा था कि ये तीनों विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं.. लेकिन किसी को क्या पता था.. उन्हें अपनी मौत का एहसास पहले ही हो गया था.. ये चिट्ठी अतीक और अशरफ को मारने वाले हत्यारों का जिक्र करती है.. 40 साल से उमेशपाल का जो दबदबा था अब तो वो मिट्ठी में मिल गया है.. लेकिन कौन हैं माफिया का दुश्मन जल्द ही इसका भी पता चल जाएगा।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार