Atiq Ahmed Murder: गुड्डू मुस्लिम ने दिया अतीक को धोखा, अहमद परिवार का बना विभीषण

प्रयागराज: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल आखिरी बार अशरफ ने जो शब्द कहे थे वो ‘गुड्डू मुस्लिम’ था। वह गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या बताना चाह रहा था.. ये राज अब हमेशा के लिए राज रह गया है। रामायण में रावण का अंत नहीं होता अगर विभीषण श्रीराम का साथ नहीं देते। इसीलिए कहावत भी बनी है.. घर का भेदी लंका ढाए। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गुड्डू ने अतीक को अंतिम समय में धोखा दिया। अगर ये सच है तो ये कहावत सही बैठती है अहमद परिवार के लिए..

अहमद परिवार में विभीषण कौन?

खबरे आ रही है कि गुड्डू मुस्लिम की सूचना के आधार पर ही एसटीएफ ने असद और गुलाम को मार गिराया था? वहीं जिस दिन अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था उसी दिन से ये अफवाह उड़ रही है कि पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया है। 15 अप्रैल की रात जब मीडियाकर्मियों ने अतीक और अशरफ से सवाल पूछा था कि वे असद के जनाजे में क्यों नहीं गए। तो इस सवाल का जवाब देते हुए अतीक ने कहा कि नहीं जाने दिया गया नहीं गए’। वहीं अशरफ ने कहा कि ‘बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम… इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक और अशरफ को गुड्डू मुस्लिम ने धोखा दे दिया। हालांकि इस बात की पुष्टि न्यूज़1 इंडिया नहीं करता है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version