Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Atiq Ahmed Murder: सनकी और क्रूर है शूटर सनी, बेसहारा मां ने खोले राज

Atiq Ahmed Murder: सनकी और क्रूर है शूटर सनी, बेसहारा मां ने खोले राज, बचपन में ही किया था ये कांड

Hamirpur Breaking: अतीक और अशरफ हत्याकांड के मास्टरमाइंड और शूटर सनी सिंह की मांं ने बड़ा खुलासा किया है। शूटर सनी ने अपनी मां तक को नहीं बख्सा। उसकी मां ने बताया कि पैसों के लिए नाबालिग उम्र में सनी ने मां का हाथ तोड़ा था और घर से निकाला था। सनी की हरकतों से तंग आकर उसकी मां किशना ने अपना घर छोड़ दिया और अपने मायके चली गई। पिता की मौत के बाद से सनी बिगड़ने लगा था। सनी की मां जसपुर थाना सिकाहुला गांव में रहती है।14 साल से अज्ञातवास में रह रही मां ने खुलासा किया है।

सनी को ही अतीक-अशरफ हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उसी ने लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या को तैयार किया था। तीनों आरोपी खबरों के जरिए अतीक और अशरफ की पल-पल की अपडेट ले रहे थे। इन्होंने माफिआ ब्रदर्स को अस्पताल में मारने का प्लान तय किया था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि 15 अप्रैल को वारदात को अंजाम नहीं दे पाते तो फिर 16-17 को निशाना बनाते। 13 अप्रैल को अतीक-अशरफ कोर्ट में पेशी के दौरान भी तीनों शूटर कोर्ट तक आए थे, लेकिन भीड़ और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण हमले का प्लान टाल दिया था। पुलिस की माने तो 15 अप्रैल को  शूटर ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचे और मौका मिलते ही हत्याकांड को अंजाम दे दिया।  

Exit mobile version