Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए- खाक के जनाजे

Atiq Ahmed Shot Dead Live: कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए- खाक के जनाजे

08: PM 16 April 2023

अतीक और अशरफ को दफनाया गया

अतीक और अशरफ को दफनाया गया, कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक और अशरफ हुए सपुर्- ए- खाक बता दें इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि आखिरकार अतीक और अशरफ दो दफना दिया गया है।

08:06 pm 16 April 2023

अतीक और अशरफ के शवो को दफनाने की प्रक्रिया शुरू

अतीक और अशरफ के शवो को दफनाने की प्रक्रिया शुरू, सुपुर्द- ए- खाक होंगे अतीक और अशरफ बता दें की जनाजे में अतीक के बेटे और अशरफ की बेटियां हुई शरीक

08:02 PM 16 April 2023

अशरफ की बेटियां जनाजे में आई सामने

कसारी मसारी कब्रिस्तान में शाइस्ता प्रवीन दिखाई दी, अशरफ और अतीक के जनाजे में हुई शरीक

07:45 PM 16 April 2023

अशरफ की दोनो बेटियां पहुंची कब्रिस्तान

अशरफ की दोनो बेटियां पहुंची कब्रिस्तान, कब्रिस्तान के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम, जल्द शव को किया जाएगा सुपुर्द-ए- खाक

07:36 PM 16 April 2023

अतीक और अशरफ के जनाज़े में दोनो नाबालिक बेटे होंगे शरीक

अतीक और अशरफ के जनाज़े में दोनो नाबालिक बेटे होंगे शरीक, थोड़ी ही देर में दफनाया जाएगा अतीक अशरफ का शव, कब्रिस्तान पहुंच सकती है शाइ्स्ता प्रवीन

07:15 PM 16 April 2023

शब के साथ कब्रिस्तान पहुंचे एहजम और अबान

अतीक के दोनो बेटे शव के साथ पहुंचे कब्रिस्तान, शब के साथ कब्रिस्तान पहुंचे एहजम और अबान

07:12 PM 16 April 2023

थोड़ी देर में अतीक और अशरफ को दफनाया जाएगा

थोड़ी देर में अतीक और अशरफ के शव को दफनाया जाएगा, अतीक के रिश्तेदार कब्रिस्तान में मौजूद, बता दें की इस बीच कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

07:02 PM 16 April 2023

कब्रिस्तान के बाहर RAF फोर्स को किया तैनात

कब्रिस्तान के बाहर किए सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम, RAF फोर्स को किया तैनात, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम, थोड़ी देर में शव को किया जाएगा सुपुर्द-ए- खाक

06:52pm 16 April 2023

कब्रिस्तान पहुंचा अतीक और अशरफ का शव

कब्रिस्तान पहुंचा अतीक और अशरफ का शव बस कुछ ही देर में सुपुर्द ए खाक होगे माफिया ब्रदर्स

06:33 PM 16 April 2023

3 घंटे तक चला पोस्टमार्टम

अतीक और अशरफ दोनो का शव परिजन को सौंपा, शव को कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है। अतीक के पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा 8 गोलियों से की गई हत्या

06:22 PM 16 April 2023

तीनो शूटरों की जिला कोर्ट में हुई पेश

तीनो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लवलेश तिवारी, सनी और अरूण

06: 20 PM, 16 APRIL 2023

अतीक का पोस्टमार्टम खत्म

दोनों शवों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। सुबह 10 बजे के करीब पोस्टमार्टम शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों को आज ही दफनाया जाएगा, इसकी तैयारी की जा रही है। शनिवार को ही अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के शव को दफनाया गया था।

06:14 PM, 16 April 2023

अतीक के ससुर और वकील पहुंचे कब्रिसतान

अतीक के ससुर और वकील कब्रिस्तान पहुंचे जहां पर अशरफ और अतीक को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, अतीक के ससुर ने कहा ज्यादा सवाल पूछोगे तो “मेरी मौत यही हो जाएगी” मैं हार्ट का पेशंट हूं

05:50 PM, 16 April 2023

अतीक के हत्याकांड में सुंदर भाटी का अहम रोल

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करवाने के पीछे सुंदर भाटी का अहम रोल, सनि के घर की होगी तलाशी, भाई से होगी पूछताछ, सदर सीओ सहित भारी पुलिस बल तैनात,पुलिस बल शूटर सनी सिंह के घर के बाहर मौजूद असलाहो से लैस पुलिस कर्मी।

05:49 PM, 16 April 2023

कसारी-मसारी के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, तैयार की जा रही कब्र

कसारी मसारी मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. कब्र तैयार की जा रही है.

05:30 PM, 16 April 2023

STF ने जारी की हत्यारों की तस्वीर

अतीक अहमद के हत्यारों की तस्वीर जारी, यूपी STF ने जारी की हत्यारों की तस्वीर

05:28 PM, 16 April 2023

7 बजे सुपुर्द-ए-खाक होगा अतीक और अशरफ का शव

अतीक और अशरफ के शव को शाम 7 बजे किया जाएगा, सुपुर्द ए खाक

05 : 24 PM, 16 April 2023

कोर्ट में तीनों हमलावरों की रिमांड मांगेगी पुलिस

अतीक अहमद मर्डर केस में तीनों हमलावरों की प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस इनकी रिमांड की मांग करेगी। 

05 : 00 PM, 16 April 2023

तीनों हमलावरों की प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी

अतीक अहमद मर्डर केस में तीनों हमलावरों की प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी होने वाली है। इसके लिए भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version