Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गुड्डू मुस्लिम, साबिर और शाइस्ता की भी तलाश में जुटी यूपी एसटीएफ

Atiq Ahmed: गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के साथ ही शाइस्ता की भी तलाश में जुटी यूपी एसटीएफ

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम एसटीएफ के निशाने पर है। क्योंकि जांच की कई ऐसी परते हैं जिनके जवाब गुड्डू मुस्लिम के पास हैं। अतीक का करीबी और राजदार गुड्डू मुस्लिम कई राज दबाए हुए हैं… साथ ही जानकारी यह भी है कि अतीक अहमद के जरायम के साम्राज्य पर गुड्डू मुस्लिम कब्जा करने का काम भी शुरू कर चुका है। यही वजह है कि अतीत के विरोधियों के संपर्क में होने की खबरें भी लगातार आ रही हैं। बहुत सारी जानकारियां एसटीएफ ने अतीक से पूछताछ में हासिल की थी। चूंकि पुलिस रिमांड के दौरान ही अतीक और अशरफ की हत्या हो गई, जिस वजह से कई राज उनके साथ दफन हो गए।

निशाने पर है गुड्डू मुस्लिम

सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि कई सफेदपोश और बिल्डर के साथ ही कई और नेटवर्क का भी अतीक के जरिए खुलासा हो सकता था। यह भी हत्याकांड की एक वजह मानी जा रही है। फिलहाल यूपीएसटीएफ सभी बिंदुओं पर काम कर रही है और निशाने पर है गुड्डू मुस्लिम। UPSTF चीफ अमिताभ यश ने कहा गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों वांछित हैं। शाइस्ता परवीन पर 50,000 रुपए का इनाम है और पुलिस, STF इन दोनों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इन गैंग

का बड़ा संपर्क होता हैं। ऐसे कई लोग होते जिनसे इनका लेन-देन, व्यापारिक संबंध होता है जिनकी मदद से यह अंडरग्राउंड हो जाते हैं। गुड्डु मुस्लिम हमेशा से कॉन्ट्रैक्ट किलर रहा है। अतीक ने इसकी ज़मानत कराई थी जिसके बाद से यह अतीक के लिए काम कर रहा था। पूछताछ, जांच में पता चला कि शाइस्ता परवीन गैंग के कार्यों में शामिल रही है। अतीक के बहन-बेहनोई, जो सरकारी डॉक्टर हैं। उन्होंने गुड्डू मुस्लिम को आश्रय दिया था….ऐसा लगता है कि अतीक का पूरा परिवार इन कार्यों में है।

यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम की तलाश

जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम के पास बहुत सारे ऐसे सवालों के जवाब हैं, जिनकी यूपी एसटीएफ को तलाश है। गुड्डू मुस्लिम अतीक के विरोधी गैंग के संपर्क में है फिलहाल अतीक की पत्नी शाइस्ता, शूटर साबिर और अरमान की भी तलाश एसटीएफ कर रही है। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस और लोगों की निगाह अतीक अहमद के बेटे असद पर तो गई लेकिन गैंग का सबसे खतरनाक गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम अतीक के बेटे की आड़ में छिपा रहा।

उमेश पाल की हत्या कांड के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार है। असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद से ही यूपीएसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज कर दी है। एसटीएफ ने खुलासा किया है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक के विरोधियों से संपर्क में है। गुड्डू मुस्लिम बमबाज के अलावा सुपारी किलर भी है। कई सालों से सुपारी लेकर हत्या करता रहा है।1999 में पटना की बेउर जेल में बंद माफिया राजन तिवारी से किसी की हत्या की सुपारी लेने गया था। वहीं से एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तारी हुई और 10 साल की सजा हुई थी जिसके बाद माफिया अतीक अहमद ने हाईकोर्ट से उसकी जमानत कराई तब से ही गुड्डू अतीक के साथ था।

बम बनाने में माहिर है गुड्डू मुस्लिम

हालांकि बमबाज गुड्डू मुस्लिम पहले भी कई बार फरारी काट चुका है और गुड्डू मुस्लिम सुपारी किलर भी है वह ज्यादातर अपराध अकेले करने वाला पेशेवर किलर है। वह अकेले किसी भी अपराध को अंजाम देने में माहिर है और जिन सवालों के जवाब अतीक और अशरफ नहीं दे पाए उन सवालों के जवाब भी गुड्डू मुस्लिम के पास हो सकते हैं जिससे कई और बड़े खुलासे होंगे।

जानकारी तो यह भी है गुड्डू मुस्लिम चलती बाइक में भी बम बनाने में माहिर है। गिरोह के मारे गए गुर्गों को गुड्डू मुस्लिम ट्रेनिंग भी देता था। गुड्डू मुस्लिम ने हीं उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी की थी। यूपी एसटीएफ कई बार गुड्डू मुस्लिम के करीब तक पहुंच गई लेकिन पेशेवर अपराधी गुड्डू मुस्लिम ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। चर्चा में यह भी है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के साम्राज्य को हथियाना चाहता है और इसीलिए अतीक के बेटे असद के बारे में जानकारी लीक कराई।

गुड्डू मुस्लिम दे सकता है कई सवालों के जवाब

अशरफ हत्या के पहले भी गुड्डू मुस्लिम के बारे में ही कुछ बोलना शुरू किया था। उसी समय अतीक और अशरफ की हत्या हो गई थी। 15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सवाल कई हैं जिनके जवाब यूपी पुलिस और एसटीएफ के लिए जरूरी है जिसमें विदेशों से हथियार लाने से लेकर पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क और सफेदपोश के साथ ही बिल्डरों की काली कमाई शामिल है जिनके जवाब शायद गुड्डू मुस्लिम दे सके।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version