Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Atiq Ahmed: गाड़ी पलटेगी या होगा कुछ और... क्या है यूपी पुलिस का

Atiq Ahmed: गाड़ी पलटेगी या होगा कुछ और… क्या है यूपी पुलिस का प्लान? जितनी बार रुका काफिला, उतनी बार थरथरा उठा माफिया अतीक

उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद की उल्टी गिनती शुरू हो गई। ये सब हम नहीं कह रहे ये अतीक का डर कह रहा है। दरअसल अतीक अहमद को यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे में साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को 28 मार्च को प्रयागराज में अपहरण के एक मामले में कोर्ट में पेश किया जाना है।

बता दें कि अतीक को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है और उसके काफिले की लाइव ट्रैकिंग न हो सके इसके लिए माफिया के साथ चल रहे 40 कांस्टेबल के फोन बंद किए गए हैं। वहीं चार साल बाद जेल से बाहर निकले अतीक को अपने एनकाउंटर का डर भी सता रहा है। क्योंकि यूपी पुलिस जब अतीक को लेने पहुंची थी तो उसने सड़क मार्ग से जाने से इनकार कर दिया था। रविवार शाम पुलिस अतीक को लेकर गुजरात से लेकर निकली थी।

झांसी से प्रयागराज पहुंचेगा काफिला

अतीक का काफिला सोमवार सुबह राजस्थान के मूडियार टोल प्लाजा को पारकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंचा। जहां से काफिला यूपी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ। यहां तक काफिले ने करीब 700 KM का सफर तय कर लिया है।  इसके बाद अतीक का काफिला 100 किमी का सफर तय करके उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगी। झांसी से अतीक का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के लिए आगे बढ़ेगा। 420 किमी तय करने के बाद अतीक झांसी से प्रयागराज पहुंचेगा।

पुलिस ने पहले नहीं दी थी रुट की जानकारी

रविवार को यूपी पुलिस कोर्ट का आदेश लेकर गुजरात की साबरमती जेल पहुंची। अतीक यहां पिछले चार साल यानी 2019 से बंद है। यहां भारी फोर्स के बीच अतीक को पुलिस वैन में बैठाकर काफिला प्रयागराज के लिए चल पड़ा। पुलिस की 6 गाड़ियां अतीक अहमद को लेकर चल रही हैं। साबरमती से प्रयागराज तक अतीक करीब 1270 किमी का सफर तय करेगा। पुलिस ने रूट की कोई जानकारी नहीं दी थी। काफिला चलने के बाद ही पता चला कि अतीक अहमद हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगा।

उदयपुर में पेट्रोल पंप पर 15 मिनट तक रुका काफिला

बता दें कि जब अतीक का काफिला राजस्थान में दाखिल हुआ, तो अहमदाबाद की पुलिस गुजरात बॉर्डर तक छोड़ने के लिए आई थी। साबरमती जेल से राजस्थान बॉर्डर की दूरी 150 किमी है। पुलिस अतीक को लेकर साढ़े तीन घंटे में यहां पहुंची थी। अतीक को ला रही गाड़ियां शामलाजी में तीन मिनट के लिए रुकीं थी। फिर काफिला उदयपुर में एक पेट्रोल पंप पर रुका। जहां अतीक अहमद फ्रेश होने के लिए गाड़ी से बाहर निकला गया। यहां अतीक बिना हथकड़ी के देखा गया। 15 मिनट बाद फिर काफिला आगे बढ़ा।

यूपी के डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस को मुस्तैद रहने के अलावा रास्ते में पड़ने वाले जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अतीक को ला रहे काफिले के रास्ते में जाम नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version