Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
STF ने किया अतीक के जीजा अखलाक को गिरफ्तार, शूटर्स को दी थी पनाह

STF ने किया अतीक के जीजा अखलाक को गिरफ्तार, शूटर्स को दी थी पनाह

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया डॉन अतीक अहमद के जीजा अखलाक को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि उमेश पाल मर्डर को अंजाम देने के बाद शूटर माफिया डॉन अतीक के जीजा अखलाक के घर में छुपे हुए थे। एसटीएफ ने मेरठ में रहने वाले अखलाक से पूछताछ की और उसे प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दावा किया कि अखलाक ने एक रात इन बदमाशों को अपने घर छुपा के रखा था।

पुलिस को पहले से ही था शक

उसपर आरोप है कि उसने उमेशपाल के शूटर्स को अपने घर में छुपा के रखा। साथ ही इसकी अगली सुबह अख़लाक़ ने उन्हें जरुरी खर्च के लिए रकम देकर किसी अन्य ठिकाने के लिए रवाना कर दिया। पुलिस पहले से ही शक जता रही थी कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मेरठ आए थे। इसी आशंका को मद्देनजर रखते हुए अतीक का जीजा अखलाक पुलिस के रडार पर था। जैसे ही शक यकीन में बदला एसटीएफ मेरठ ने शनिवार की रात अखलाक को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की।

अखलाक से पुलिस कर रही पूछताछ

इसके बाद मेरठ पहुंची प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस मामले को लेकर अखलाक से आगे की पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि 24 फरवरी को बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में गवाही के बाद मुख्य गवाह उमेश पाल अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह अपनी गली के मोड़ पर पहुंचे ही थे बदमाशों ने उन्हें सरेआम गोली मार उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और मामले को लेकर नए-नए खुलासे किए जा रही है।

अतीक को 44 साल के बाद मिली सजा

पुलिस के मुताबिक इस वारदात में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है, लेकिन उसके जीजा अखलाक ने भी इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसका पूरा साथ दिया है। ये पहले से तय था कि आरोपी मेरठ जाएंगे, जहां रात भर रूकने के बाद अखलाक को उनके लिए जरूरी फंड जुटाना था। बता दें कि 44 साल के आपराधिक मामलों में पहली बार माफिया डॉन अतीक अहमद को सजा हुई है। अतीक को ये सजा 2007 में उमेश पाल के अपहरण के मामले में हुई है।

जेल में बंद है अतीक

दरअसल, राजूपाल हत्याकांड मामले में अतीक ने उमेश पाल को गवाही से दूर रहने को कहा था। जब उमेश पाल नहीं माना तो अतीक ने उसे अगवा कर लिया था और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी।इस मामले में फैसले के दिन गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था।

ये भी पढें

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version