प्रयागराज: 15 अप्रैल अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। माफिया ब्रदर्स हत्याकांड को तीन अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या हैं। तीनों आरोपी ही पुलिस गिरफ्त है। इसी बीच हत्याकांड में शामिल एक आरोपी जिसका नाम अरुण मौर्या है उसकी उम्र चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, आरोपी के राशन कार्ड में उसकी उम्र 18 साल से कम है तो वहीं यूपी पुलिस उसे बालिग़ कह रही है।
क्या है आरोपी की असल उम्र ?
अब इसे लेकर कोई कंफ्यूजन न हो.. इसके लिए पुलिस आरोपी का आयु पहचान परीक्षण कराएगी। ताकि उसकी सही उम्र का मालूम चल सके। राशन कार्ड के मुताबिक जिस दिन अरुण द्वारा अतीक और अशरफ पर हमला किया गया.. वह नाबालिग था। वहीं यूपी पुलिस ने उसकी उम्र 18 साल बताई है। पानीपत पुलिस का कहना है कि अरुण की उम्र 31 साल है। अब आरोपी की तीन अलग-अलग उम्र जानने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अरुण मौर्य की असली उम्र क्या है।
पुलिस कराएगी मेडिकल टेस्ट
कासगंज से बने राशनकार्ड के मुताबिक अरुण मौर्य की उम्र 17 साल 3 महीने 15 दिन है। वहीं, प्रयागराज पुलिस ने अरुण की उम्र 18 साल बताई। दूसरी ओर अरुण पानीपत में आर्म्स एक्ट मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। पानीपत पुलिस ने अपने दस्तावेजों के मुताबिक आरोपी की उम्र 31 साल बताई थी। इस पहेली को सुलझाने के लिए प्रयागराज पुलिस उसका मेडिकल टेस्ट कराएगी।
गौरतलब है कि अरुण ने भी अतीक और अशरफ की गोलियां चलाई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। तीनों आरोपियों ने अतीक और अशरफ की ह्त्या पूरी प्लांनिंग के तहत की थी।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार