दो काफिले प्रयागराज की ओर बढ़ रहे है। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ दोनों को कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रयागराज ले जाया जा रहा है। जहां एक तरफ अतीक अहमद को पुलिस की 6 गाड़ियों ने घेरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आरोपी अशरफ को भी पुलिस की 4 गाड़िया लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है।
इस बीच मृतक उमेशपाल की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है। उसने अपने पति के हत्या के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के लिए फांसी की मांग की है। जया पाल ने कहा कि उन्हें भी पता चले कि मौत क्या होती है। मैं कोर्ट से गुजारिश करूंगी कि उन दोनों को फांसी की सजा सुनाई जाए। अगर उन्हें जेल हुई तो वो लोग फिर से इस तरह की वारदात करते रहेंगे। इसलिए इन्हें मौत की ही सजा मिलनी चाहिए। मेरे बच्चे पूछते हैं कि पापा कहां है, मैं उन्हें क्या बताऊं, क्या जवाब दूं कि उन दरिंदो ने उनके पिता को बेरहमी से मार दिया।
वहीं उमेशपाल की मां का कहना है कि अतीक और अशरफ की मौत से मुझे राहत मिलेगी।