Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
क्या भूटान में है अतीक का बेटा असद? 

Umesh Pal Murder: क्या भूटान में है अतीक का बेटा असद? कई राज्यों में छापेमारी के बाद भी एजेंसियों को नहीं मिली कामयाबी

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में मोस्ट वांटेड माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस की टीम नेपाल पहुंच गई हैं। बता दें कि 18 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी माफिया अतीक अहमद के बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया है और पहले भी यूपी पुलिस और जांच कर रही टीमों ने देश के सात से आठ राज्यों में दबिश दे चुंकी है। लेकिन अब तक पुलिस के हत्थे कोई सुराग नहीं लग पाया है।

अब अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस की टीम नेपाल जा पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की दो टीमें पिछले 2 दिनों से नेपाल में डेरा जमाए हुए है। वहीं एक टीम काठमांडू में है तो दूसरी टीम पोखरा और आसपास की जगहों पर असद को तलाश करने में जुटी हुई हैं। ढाई लाख रुपए के इनामी असद के वारदात के बाद नेपाल में छिपे होने की अशंंका है। हालांकि अब असद को भूटाने में भी ढूंढने की तैयारी चल रही है। जांच कर रही टीमों को शक है कि असद भीटान भागा होगा।

भूटान क्यों भाग सकता है असद

दरअसल, नेपाल के बाद भूटान ही एक ऐसा देश है जहां बिना पासपोर्ट के जाया जा सकता है क्योंकि अतीक अहमद के बेटे के पास पासपोर्ट नहीं है। पहले पुलिस की टीमों ने काठमांडू और फिर पोखरा में छापेमारी की। इसके बाद अब भूटान में भी छापेमारी करने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा उमेश पाल हत्यकांड में फरार असद अहमद के व्हाट्सएप ग्रुप शेरे ए अतीक को एसटीएफ ने ट्रेस किया है। इस ग्रुप के सदस्य रहे दो लोगों को STF ने हिरासत में लिया है। अतीक अहमद का बेटा असद इस ग्रुप का एचमिन था। जिसमें 14 जिले के 56 लोग जुड़कर आपस में मैसेज शेयर करते थे। हालांकि उमेश पाल की हत्या से ठीक दो घंटे पहले ग्रुप से असद लेफ्ट हो गया था। असद के ग्रुप छोड़ते ही बाकी लोगों ने भी ग्रुप लेफ्ट किया। ग्रुप में बचे तीन लोगों में से दो को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को हुई थी।

अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में जांच एजेंसियां अब तक उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, वेस्ट, बंगाल, झारखंड , तेलंगाना और उत्तराखंड में छापेमारी कर चुकी है। सूत्रों ने बताया है कि असद के 100 से ज्यादा दोस्तों-करीबी रिश्तेदारों और परिचितों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए गए है। हालांकि 100 से ज्यादा नंबर की मॉनिटरिंग किए जाने के बावजूद असद का कोई पता नहीं चल सका है, क्योंकि उसने किसी से भी कोइ संपर्क नहीं किया है।

Exit mobile version