उमेश पाल हत्याकांड को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं यूपी पुलिस और जांच टीमें भी लगातार अतीक के बेटे और शूटरों को पकड़ने के लिए तमाम कोशिशे करने में जुटी हुई हैं। लेकिन अब उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि उमेश हत्याकांड में यूपी STF को अहम सुराग मिला है। अब जो खुलासा हुआ है उसमें उमेश हत्यकांड के तार लखनऊ से जुड़े हुए हैं।
बल्ली पंडित का खुलासा, लखनऊ से जुड़े है तार
इस केस में लखनऊ के एक बिल्डर का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड को बिल्डर ने फाइनेंस किया। अतीक अहमद के बेटे को बिल्डर से डेढ़ करोड़ मिले थे। ये बातें पुलिस को बल्ली पंडित ने बताई है। रविवार को बल्ली पंडित को क्राइम ब्रांच की टीम ने उठा लिया था। पुलिस की पुछताछ में बल्ली पंडित ने कई राज उगले हैं। पिछले 17 दिनों से यूपी पुलिस जिस केस को लगातार सुलझाने में लगी हुई है उस पर बसल्ली पंडित ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहमद का करीबी कहे जाने वाले बल्ली पंडित ने बताया है कि उमेश पाल की हत्या के लिए लखनऊ के एक बिल्डर ने अतीक के बेटे को 1.50 करोड़ रुपये दिए। अब पुलिस के लिए जांच का विषय ये है कि आखिर लखनऊ के एक बिल्डर ने ऐसा क्यों किया?
हाल ही में प्रयागराज शूटआउट से जुड़ी कुछ सीसीटीवि की तस्वीरें सामनें आई थी। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई और इस हत्याकांड से 5 दिन पहले अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन और प्रयागराज शूटआउट का आरोपी शूटर साबिर एक साथ जाते दिखे। दरअसल, ये दोनों कुछ लोगों के साथ प्रयागराज में ही अतीक अहमद के करीबी सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित के घर जा रहे थे। बल्ली पंडित अतीक गैंग का कुख्यात सदस्य है। उमेश पाल हत्याकांड की गुत्थी बल्ली पंडित अतीक गैंग का कुख्यात सदस्य है। उमेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की और बल्ली को प्रयागराज में उसके कर्बला वाले मकान से पूछताछ के लिए पकड़ लिया।
बल्ली पंडित के जवाबों ने खोले कई राज!
इसके बाद बल्ली ने सारा चिट्ठा खोल कर रख दिया, जो खुलासे का चिट्ठा जिसकी मदद से अब यूपी पुलिस इस केस को सुलझान में कामयाब हो पाएगी। बल्ली के सवालों के दौरान यूपी एसटीएफ को पता चला है कि इसे केस का तार लखनऊ से जुड़े हैं और उमेश पाल मर्डर केस में लखनऊ के एक बिल्डर का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस बिल्डर ने उमेश पाल की हत्या को फाइनेंस किया और इसने अतीक के बेटे को डेढ़ करोड़ रुपये दिए.यानी 24 फरवरी को उमेश पाल को 13 शूटर्स ने मिलकर जो 7 गोलियां दागीं, उन गोलियों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. हालांकि, बल्ली का खुलासा उमेश पाल मर्डर की साजिश का एक हिस्सा है।
अब बल्ली के बयान के आधार पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई आगे बढ़ेगी और इस केस से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी मुमकिन हो सकती है पुलिस ये पता करेगी कि आखिर लखनऊ का बिल्डर उमेश पाल का दुश्मन क्यों बना? आखिर ऐसी क्या वजह थी कि उमेश की हत्या के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दे दिए गए?