Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Atique Ahmed का क्यों रुका झांसी में काफिला

Atique Ahmed का क्यों रुका झांसी में काफिला, बिगड़ी तबियत या फिर कुछ और वजह

आखिरकार माफिया डॉन अतीक की एंट्री यूपी में हो गई है। गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाए जा रहे माफिया अतीक अहमद का काफिला झांसी पुलिस लाइन में रुका। इसके बाद अतीक का मेडिकल चेकअप किया गया। अतीक ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं हैं। रातभर सफर के कारण से थकान हो गई है। वहीं इस बीच, अतीक अहमद की वैन बदली गई। अतीक के लिए दो प्रिजन वैन झांसी जेल की भी मंगाई गई थी जिसके बाज उन 4 में से किस वैन से अतीक जालौन के लिए रवाना हुआ है वो अभि तक डिस्कलोज नहीम किया गया है। तबीयत में कुछ आराम मिलते ही अतीक अहमद को लेकर टीम निकली। अतीक अहमद के कापिले के साथ उसकी बहन भी चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज तक साथ जाउंगी। एनकाउंटर का खतरा है।

बता दें कि झांसी से माफिया अतीक अहमद का काफिला निकल चुका हैं। वहीं करीब 2 घंटे तक अतीक झांसी पुलिस लाइन में रूका था। इस दौरान उसका मैडिकल चेकअप हुआ। हालांकि इस समय पुलिस पूरी तरह से अपनी निगरानी काफिले पर बनाई हुई है।

पुलिस ने पहले नहीं दी थी रुट की जानकारी

रविवार को यूपी पुलिस कोर्ट का आदेश लेकर गुजरात की साबरमती जेल पहुंची। अतीक यहां पिछले चार साल यानी 2019 से बंद है। यहां भारी फोर्स के बीच अतीक को पुलिस वैन में बैठाकर काफिला प्रयागराज के लिए चल पड़ा। पुलिस की 6 गाड़ियां अतीक अहमद को लेकर चल रही हैं। साबरमती से प्रयागराज तक अतीक करीब 1270 किमी का सफर तय करेगा। पुलिस ने रूट की कोई जानकारी नहीं दी थी। काफिला चलने के बाद ही पता चला कि अतीक अहमद हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगा।

उदयपुर में पेट्रोल पंप पर 15 मिनट तक रुका काफिला

बता दें कि जब अतीक का काफिला राजस्थान में दाखिल हुआ, तो अहमदाबाद की पुलिस गुजरात बॉर्डर तक छोड़ने के लिए आई थी। साबरमती जेल से राजस्थान बॉर्डर की दूरी 150 किमी है। पुलिस अतीक को लेकर साढ़े तीन घंटे में यहां पहुंची थी। अतीक को ला रही गाड़ियां शामलाजी में तीन मिनट के लिए रुकीं थी। फिर काफिला उदयपुर में एक पेट्रोल पंप पर रुका। जहां अतीक अहमद फ्रेश होने के लिए गाड़ी से बाहर निकला गया। यहां अतीक बिना हथकड़ी के देखा गया। 15 मिनट बाद फिर काफिला आगे बढ़ा।

यूपी के डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस को मुस्तैद रहने के अलावा रास्ते में पड़ने वाले जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अतीक को ला रहे काफिले के रास्ते में जाम नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version