आजमगढ़ अतरौलिया में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। छठ पूजा आखिरी दिन महापर्व की खुशियों पर ग्रहण लग गया। दरअसल सोमवार तड़के पूजा में शामिल होने आए चार युवक छोटी सरयू किनारे नहाने आए थे इस दौरान वह गहरे पानी में समा गए। जिसमें से एक युवक का शव बरामद किया गया है।
स्वजन की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा
इस दर्दनाक हादसे की भनक लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। तो वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजन की चीख-पुकार से खुशियों से भरा माहौल गमगीन हो उठा था। हालांकि स्थानीय उत्साही युवाओं ने बाकी तीनों युवकों को बचा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे हाईवे निर्माण के लिए नदी से निकाली गई मिट्टी मूल वजह बनकर उभरी है। हालांकि असली सच्चाई तो छानबीन के बाद ही सामने आ पाएगी।
चारों ने नदी में लगाई छलांग
बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी और मृतक 16 वर्षीय सत्यम यादव की भाभी चमन छठ व्रत की थीं। जिसके चलते पूरा परिवार तड़के सरयू घाट किनारे उगते भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए घर से निकला था। इस दौरान चमन पानी में उतरकर सूर्यदेव के उगने का इंतजार करने लगीं। जबकि परिवार के बाकी लोग गीत गाने और खुशियों में डूबे हुए थे। उसी समय चारों युवकों सत्यम और उसकी रिश्तेदारी आए दो सगे भाई अनिकेत, अभिषेक व एक अन्य युवक को नहाने की सूझी। इसके बाद चारों युवकों ने घाट से कुछ दूर जाकर सरयू में नदी में नहाने के लिए छलांग लगा दिए।
ये भी पढ़े-Morbi Bridge Accident: 17 रुपये के टिकट पर लिखी चेतावनी… झूलते पुल को नुकसान पहुंचाने पर होगा एक्शन