Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
111 साल पहले मर चुकी बाबा वेंगा ने दुनिया के अंत को लेकर की थी ये भविष्य.

111 साल पहले मर चुकी बाबा वेंगा ने दुनिया के अंत को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, अभी तक हुआ सब सच

बुल्गारिया। अक्सर आप सोचते होंगे ये दुनिया कब तक चलेगी। कैसे होगा संसार का अंत होगा भी या नहीं। तमाम सवाल हमारे जहन में होते हैं। लेकिन भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा दुनिया के अंत की भविष्यावाणी की है। आपको बता दें कि बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए डराने वाली भविष्यवाणियां की थीं। जो सच भी साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं। इसलिए बड़ी संख्या में लोग बाबा वेंगा की बातों पर विश्वास करते हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। 

111 साल पहले हो चुकी है मौत

आप सुनकर शायद तोड़ा हैरान रह जाओगे क्योंकि बुल्गारिया में जन्मी बाबा वेंगा की मौत आज से 111 साल पहले हो चुकी है।  लेकिन इसके बाद भी लोग उनकी भविष्यवाणियों पर उतना ही भरोसा करते हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। 5079 तक उन्होंने दुनिया खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा तक के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं।

दरअसल बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा। वहीं बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि 2022 में भारत पर टिड्डियां का अटैक होने की संभावना है। साथ ही देश को अकाल जैसी आपदा का समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा था कि साल 2023 में धरती की कक्षा बदल जाएगी। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी  करते हुए कहा था कि अंतरिक्ष यात्री साल 2028 में शुक्र ग्रह पर पहुंच जाएंगे।

2046 में इंसान की उम्र होगी100 साल

इसके साथ ही साल 2046 में इंसान 100 साल की उम्र तक जीने लगेगा। क्योंकि इंसान अंग प्रत्यारोपण के मामले में इतनी तरक्की कर लेगा कि वो ज्यादा उम्र तक जिएगा। लेकिन हाल की बात करें तो आज के समय मे इंसानों की उम्र बेहद कम होती जा रही है।

ये भी पढ़े-नंबर प्लेट कहा भूल गई BO साहिबा..स्कॉर्पियो के शीशो पर काली फिल्म, हूटर साथ लिखा मजिस्ट्रेट

Exit mobile version