Raebareli: यूपी की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही हैस इसीलिए अब ऐसे मामलों की जानकारी होने पर तुरंत कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन इन सबके बावजूद भी सरकारी दफ्तरों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी घूस लेने में चूकते नही है। सोमवार देर शाम विजिलेंस की टीम ने एक ऐसी ही शिकायत पर जिला उद्योग केंद्र पर अचानक से छापा मारा और वरिष्ठ सहायक को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

छापे की सूचना मिलते ही डीएम ने प्रशासनिक अधिकारी को टीम के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद विजिलेंस टीम आरोपी के घर पहुँची लेकिन वहाँ उन्हें कुछ भी नही मिला।
जानकारी के अनुसार जिला खादी ग्राम उघोग केंद्र बेरोजगारों को व्यवसाय करने के लिए लोन देती है और उसमें सब्सिडी भी मिलती है। दरअसल, बछरांवा थाना क्षेत्र के चक गांव निवासी गया प्रसाद ने उघोग केंद्र से लोन लिया था। उसने लोन की अदायगी कर सब्सिडी के लिए कार्यालय आया तो यहाँ तैनात वरिष्ठ सहायक रामाधार ने पीड़ित से सब्सिडी दिलाने के एवज में 4 हजार रुपये की मांग की। जिसपर पीड़ित ने इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी। सोमवार की देर शाम विजिलेंस की टीम ने जिला उधोग केंद्र पर छापा मार कर रामाधार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
मामले की सूचना डीएम को हुई तो उन्हीने प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस की टीम को सहयोग करने का आदेश दिया। आरोपी को अपने साथ लेकर विजिलेंस की टीम उनके घर पहुँची लेकिन उन्हें वहाँ किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नही मिली।