बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री इस वक्त लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं। हर जगह बाबा धीरेंद्र शास्त्री की ही चर्चा हो रही है। कभी वो अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी अपने चम्तकार पर उठे सवालों के लेकर चर्चा में रहते हैं। अब धीरेंद्र शास्त्री ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को करारा जवाब दिया है। बता दें कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हम किसी को भस्म नहीं करते, बल्कि शिक्षा देते हैं। हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्या के मुद्दे पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं करना है।
चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते बाबा धिरेंद्र शास्त्री- स्वामी प्रसाद मौर्य
आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री पर हमला करते हुए कहा था कि अगर इतने चमत्कारी हैं और शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते, आए दिन चीन भारत को परेशान करता है। जब इसी मुद्दे को लेकर बागेश्वर बाबा से सवाल किया गया कि ‘आपके विरोधी लोग कह रहे हैं कि इतना ही चम्तकार कर सकते हैं तो चीन तो भस्म क्यों नही कर देते? इस पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि, “अर्जी लगाओंं” फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या क्या अर्जी लगाने से आप चीन को भस्म कर देंगे।
दूसरे धर्म वालों को संकट हो रहा – धीरेंद्र शास्त्री
वहीं इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसा तो हमने कभी दावा नहीं किया की हम भस्म करते हैं। हम तो विश्व कल्याण की बात करते हैं। हमारा सनातन भस्म नहीं, दंड नहीं बल्कि शिक्षा देता है। इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी बात की और कहा कि सनातन धर्म पर कोई संकट नहीं हैँ। दूसरे धर्म वालों को संकट हो रहा है, क्योंकि हिंदू एक हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री से जब सवाल किया गया, देश में जब-जब किसी ने सनातन धर्म की आवाज उठाई है। उसे लोगों ने स्वांग रचके और उसको डारगेट करके बर्बाद किया है। इस पर उन्होंने कहा, जब लोगों ने भगवान राम को नहीं छोड़ा तो हम तो आदमी है, लेकिन सावाधान रहना क्या गलत है, क्योंकि आपने देखा कि किस तरह से साजिश हो रही है। लोग ट्रोल कर रहे हैं।