अलीगढ़: जनसंख्या दिवस को लेकर बजरंगवल ने जोरदार प्रदर्शन किया है। गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित रामलीला मैदान में जनसंख्या दिवस पर समान नागरिक संहिता के समर्थन में आवाज उठाई गई। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान बजरंग दल के नेता गौरव ने कहा आज विश्व जनसंख्या दिवस है, अगर भारत की बात करें तो यह अनियंत्रित जो जनसंख्या है।भारत की और विशेषकर एक वर्ग के द्वारा ये संभल नहीं रही है। इनका केवल एक ही उद्देश्य हैं किसी भी तरह से यहां की डेमोक्रेसी पर अपने आप को हावी कर लेना चाहिए। अगर आज बात करें तो जनसंख्या के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया है।
राष्ट्रपति से की मांग
आज भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में नंबर वन पर आ गया है। हम चाहते हैं कि सरकार एक दायरा तय करें, इतने से ज्यादा संख्या हम अपने देश की नहीं बढ़ाएंगे। क्योंकि सीमित जमीन है, सीमित खाने-पीने की व्यवस्थाएं हैं। हमें इस देश को इस्लामिक राष्ट्र होने से बचाना है। अनुच्छेद 30 इसको समाप्त करें जो अभी सीए कानून बना था उसके नियम शर्ते लागू करके तत्काल प्रभाव से लागू कर देना चाहिए। साथ ही यूसीसी को भी लागू कर देना चाहिए, भारत के पहले ही तीन बार टुकड़े हो चुके हैं। हम चौथा टुकड़ा तो नहीं होने देंगे।
हम देख रहे हैं केवल 9% लोगों ने पूरे फ्रांस को तहस-नहस कर दिया। हम भारत को फ्रांस नहीं बनने देंगे चाहे कुछ भी हो जाए। अभी हम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे रहे हैं आगे अगर कोई समस्या रहेगी तो हम आंदोलन भी करेंगे, लेकिन जनसंख्या कानून जल्द से जल्द लागू हो यह हमारी सरकार से मांग है।