साल 2022 खत्म होने जा रहा है। कुछ ही दिनों बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि नए साल की शुरुआत छुट्टी के साथ होने वाली है। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इन्ही 5-6 दिनों में निपटा लिजिए। इसके बाद आप जनवरी 2023 में बैंक से जुड़ा काम करने जाए को घर से निकलने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। हम यह इसलिए बोल रहे है क्योंकि ऐसा न हो आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका मिले। दरअसल साल के पहले महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेगा।
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने नए साल 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी की है। साल के पहले महीने में रविवार के सप्ताहिक अवकाश और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा।

हालांकि ये बैंक हॉलिडे सभी राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अनुसार होंगे। वहीं इस दौरान आप घर से ही इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपना काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग से घर बैठे करे काम
पहली छुट्टी नये साल 1 जनवरी 2023 को पड़ रही है उस दिन रविवार है। इसके अलावा 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और फिर 29 जनवरी को भी रविवार के कारण छुट्टी रहेगी। वहीं 14 जनवरी को दूसरा व 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सहित कई त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे। बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते है। बैंक हॉलिडे राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। इस दौरान आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग की ये सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी।