Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
लगातार 4 दिन बैंकों पर जड़ा रहेगा ताला, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकेंग

लगातार 4 दिन बैंकों पर जड़ा रहेगा ताला, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकेंगे लेनदेन, जानें किस दिन और क्यों बंद रहेंगे बैंक

आज से 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। 28 से 31 जनवरी तक बैंकों पर ताला जड़ा रहेगा। दरअसल 28 जनवरी को चौथा शनिवार है। 29 को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। तो वहीं 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल रहेंगे, जिससे बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जारी रहेंगी। जिससे लोगों को पैसा का लेन-देन करने में आसानी रहेगी।

कामकार पर पड़ सकता है असर, क्यों…

वहीं हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि 30-31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बुलाई गई दो दिन की हड़ताल से उनकी ब्रांच में कामकार पर असर पड़ सकता है। क्योंकि इस हड़ताल में पूरे देश की बैंक ब्रांच के कर्मचारी शामिल होंगे। इसलिए ग्राहक पहले ही अपना ब्रांच से जुड़ा काम निपटा लें तो बेहतर होगा।

SBI ने बताया कि हमें भारतीय बैंक संघ से जानकारी मिली है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीओसी, एआईबीईए, एआईबीओए, एनसीबीई आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है। सभी बैंक कर्मचारी अपनी मांग मनवाने के लिए 30 और 31 जनवरी 2023 तक राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाएंगे।

बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें क्या है

वहीं AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम का कहना है कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं। पहली बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, बैंकिंग पेंशन को अपडेट किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए व सभी काडर में भर्तियां की जाए।

बता दें कि शनिवार से लेकर मंगलावर तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस वजह से लोग पैसा निकालने के लिए ATM पर आश्रित हो जाएंगे। इसके चलते ATM से कैश निकालने में भी परेशानी हो सकती है

Exit mobile version