यूपी सरकार और पुलिस एक के बाद एक माफियाओं पर नकेल कसती जा रही है। इस कड़ी में अशरफ की हत्या के बाद बरेली पुलिस का फोकस उसके साले सद्दाम पर है। सद्दाम पर 25 हजार का इनाम रखा रखा गया है, जिसे अब बढ़कर 50 हजार किया जाएगा। हालांकि अतीक और अशरफ की मौत के बाद माना जा रहा है कि वह जान बचाने के लिए खुद भी सरेंडर कर सकता है। वहीं एसपी सिटी राहुल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सद्दाम पर घोषित इनाम को 25 से बढ़ाकर 50 हजार करने की तैयारी है।
बता दें कि बिथरी चैनपुर थाने में सात मार्च को सद्दाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी, इससे 90 दिनों के भीतर सद्दाम नहीं मिला तो चार्जशीट पेश कर दी जाएगी।
दरअसल सद्दम पर आरोप है कि वह लल्ला गद्दी के साथ मिलकर बरेली जेल में कैद बहनोई अशरफ से गुर्गों की मुलाकात करवाता था।
सद्दाम पर आरोप है कि वह लल्ला गद्दी के साथ मिलकर बरेली जेल में बंद रहे बहनोई अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध मुलाकात कराता था। दोनों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज है।