Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य पर भोजुपरी सॉन्ग, हुआ वायरल

SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के विवाद की कहानी पर बना भोजुपरी सॉन्ग, हुआ वायरल

ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का केस अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी चर्चा बटौर रहा है। दोनों के घर की लड़ाई सरेआम सामने आने के बाद हर तरफ इनकी चर्चा हो रही है। ऐसे में दोनों के बीच की विवाद की कहानी पर भोजपुरी गायकों ने गाने तक बना डाले है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं…ज्योति मौर्य पर कई चालीसा बनी है।

ज्योति मौर्य पर बना गाना

वैसे तो चालीसा आमतौर पर भगवान पर बनाई जाती है या फिर किसी कथा को सुनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं… लेकिन यहां मामला पूरी तरह से अलग है। भोजपुरी की मशहूर सिंगर ने ज्योति और आलोक मौर्य की पूरी कहानी को चालीसा का रूप दिया और उसे गाकर लोगों को सुनाया है। गाने में बताया गया है कि किस तरह ज्योति ने अपने पति से आगे पढ़ने के लिए कहा और बाद में उसे धोखा दे दिया। SDM पर बनी ये चालीसा काफी चर्चा बटौर रही हैं।

SDM की कहानी गाने के रूप में

ये पहला गाना नहीं है जो ज्योति मौर्य पर बनाया गया हो इससे पहले ‘राजा SDM बना द, धोखा ना देहब’ नाम से भोजपुरी गाना बना था। गाने में सिंगर अपने पति से आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर करती है और वो ये भी कहती है कि वह SDM बनकर उसे धोखा नहीं देगी। लेकिन पति चाहकर भी उसकी बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में बनी हुई है। पिछले महीने एसडीएम के पति आलोक ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी और पढ़ाई का समर्थन भी किया लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति ने दूसरे अधिकारी से संबंध बना लिए… उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था। जिस अधिकारी के साथ ज्योति मौर्य का अफेयर था वो शख्स मनीष दुबे है। दूसरी और ज्योति की तरफ से पति पर दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है। वहीं मामले को लेकर अपडेट्स आती रहती हैं।

Exit mobile version