समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लग है। दरअसल सपा के बड़े नेता इमरान मसूद ने पार्टी छोड़ दी हैं। यही नहीं इमरान मसूद ने साइकिल की सवारी छोड़कर मायवती की बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया हैं। सपा छोड़कर बसपा में आने वाले इमरान मसूद का सुप्रीमो मायावती ने फूलों से स्वागत किया है।
इमरान मसूद मानना है कि प्रदेश में बीजेपी को टक्कर बसपा ही टक्कर दे सकती है। वहीं बसपा मुखिया मायावती ने ट्विटर के जरिए मसूद की तारीफों के पुल बांध दिए। बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि इमरान मसूद का बसपा में शामिल होना शुभ संकेत है। वह यूपी की राजनीति में बड़ा नाम है।
मायावती ने किया इमरान मसूद का स्वागत
मायावती ने ट्वीट कर इमरान मसूद का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने लिखा कि पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने सपा को छोड़ते हुए अपने करीबी सहयोगियों के साथ मायावती से मुलाकात की और अच्छी नीयत और पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ बीएसपी में शामिल हो गए।
इसके अलावा मायावती ने ट्वीट में बताया कि पार्टी ने इमरान मसूद को वेस्ट यूपी में बसपा का को-ऑर्डिनेटर बनाया है। उन्होंने कहा कि अब मसूद पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने के साथ ही अकलीयत समाज को पार्टी से जोड़ने का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ” स्थानीय निकाय चुनाव से पहले श्री मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी.”
इसपर भरोसा करना समय की मांग है
उन्होंने आगे लिखा कि “बसपा ने पार्टी संगठन और अपनी सभी सरकारों में गरीबों, महिलाओं और अन्य उपेक्षित लोगों के हित और कल्याण को सर्वोपरि रखा है। वहीं, अपने काम से यह भी साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता बहुजन समाज पार्टी में ही संभव है। इसपर भरोसा करना समय की मांग है”
विधानसभा चुनाव से पहले सपा में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और अब अचानक उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला क्यों लिया है इसका पता नहीं लग पाया है। ये भी जानकारी मिली है कि इमरान मसूद बसपा के टिकट पर परिवार के किसी सदस्य को मेयर का चुनाव भी लड़वा सकते हैं। ये भी पता लगा है कि बसपा नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से ही चुनावी मैदान में उतारेगी।
मायावती की तलाश खत्म हुई
आपको बता दें कि मायावती को वेस्टर्न यूपी में एक बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश थी जोकि अब शायद इमरान के बसपा में आने से पूरी हो गई है। इमरान मसूद एक बड़े नेता है उनका अपना एक जनाधार है और सहारनपुर से मुस्लिम वोटर्स ने उनपर काफी भरोसा भी जताया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इमरान मसूद अगर सहारनपुर से मैदान में उतरे तो दलित-मुस्लिम वोटर्स उनके साथ आ जाएंगे। जिससे सहारनपुर में बसपा की जीत लगभग तय हो जाएगी। ऐसे में इमरान मसूद के साथ-साथ बसपा के लिए भी ये समझौता फायदेमंद साबित हो सकता है।
दरअसल इमरान मसूद को केवल समुदाय विशेष ही नहीं बल्कि हर धर्म और वर्ग के लोगों का समर्थन मिलता रहा है। ऐसे में दलित और मुस्लिम वर्ग के वोटों के साथ ही उन्हें अन्य वर्ग भी अपना मत देकर उनकी जीत पक्की कर सकते हैं।