देहरादून। अंकिता हत्याकांड में पुष्कर सिंह धामी सरकार का एक और बड़ा एक्शन सामने आया है। अंकिता मर्डर केस में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई करते हुए वंत्रारा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित के भाई छुट्टी कर दी है। वह पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। आरोपी पुलकित आर्य का भाई विनोद आर्य को बीजेपी से बर्खास्त कर दिया गया है।
वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर राज्य में हंगामा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा फैक्ट्री में आग लगाई। आप बता दे कि फैक्ट्री का मालिकाना हक भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है। वहीं पुलिस ने हत्याकांड में पुलकित समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस पहले देर रात पुलिकत रिजॉर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश बुलड़ोजर चलाया गया था।
इसके अलावा तीन दिन बाद आज प्रातः काल अंकिता भंडारी का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस पर पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा है कि इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।