Blast In Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में धमाका हो गया है। इस धमाके में भारतीय सेना के 3 जवान घायल हो गए हैं। सभी जवानों के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गय है।
शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी खबरें है कि ये ब्लास्ट एक निजी वाहन में हुआ है। IGP कश्मीर ने शोपियां में ब्लास्ट (Blast In Shopian) के बारे में बताया कि “धमाके की वजह ग्रेनेड-IED है या फिर बैटरी की दिक्क़त। इस ब्लास्ट को लेकर जांच की जा रही है और जल्द ही इसका कारण साझा किया जाएगा।”
घेराबंदी कर तलाशी हो रही है
शोपियां में ब्लास्ट के बाद इलाके की घेरावंदी कर ली गई है और तलाशी जारी है। धमाके में घायल हुए तीनों जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक 92 बेस अस्पताल में 2 सैनिकों की की स्थिति स्थिर है जबकि एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शोपियां में चरमपंथियों ने फ़ारूक अहमद शेख़ नाम के एक नागरिक पर फ़ायरिंग की थी। फ़ायरिंग के कारण फ़ारूक अहमद शेख़ के पैर में चोट आई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
(BY: VANSHIKA SINGH)