नई दिल्लीः 1993 के मुंबई ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अबू बकर को भारतीय जांच एजेंसी ने UAE में गिरफ्तार कर लिया है । यह गिरफ्तारी UAE की एजेंसियों के सहयोग से की गई है। गिरफ्तारी के बाद अबू बकर को बहुत जल्द ही भारत लाया जायेगा। अबू बकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काफी करीब हैं । उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पिछले काफी दिनों से उसके पाकिस्तान और UAE में छिपे होने की जानकारी मिल रही थी। 1993 में मुंबई के 12 अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए थे, जिनमें 257 लोग मारे गए थे और करीब 713 लोग घायल हुए थे। सीरियल ब्लास्ट में करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था।
2019 में भी भारतीय एजेंसियों ने UAE से ही मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार अबू बकर को गिरफ्तार किया था लेकिन उस समय पर अबू बकर के दस्तावेज़ कम होने की वजह से UAE ने उसे रिहाई दे दी थी। हालांकि, एक बार फिर भारतीय एजेंसियों को कामयाबी हाथ लगी है और अब इसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है। अबू बकर पर POK में असला बारूद के तस्करी करने और भारी विस्फोट को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देने जैसे कई आरोप हैं। मुंबई ब्लास्ट के आरोपी अबू बकर पर आरोप है कि वह मुंबई ब्लास्ट के दौरान भारी मात्रा में आरडीएक्स भारत में लाया था।
12 मार्च 1993 के इस बम ब्लास्ट ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया था। इस दिन कुल 12 धमाकों में पहला धमाका बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर हुआ था। उस समय उस इमारत में 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इमारत के लोग कुछ समझ पाते इसके 45 मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ। इस बार ये धमाका स्टॉक एक्सचेंज से कुछ ही दूर एयर इंडिया की इमारत की पार्किंग में हुआ था। धमाके के बाद चारों तरफ लाशों का अंबार लग गया। इसके बाद मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 10 और धमाके हुए। बम ब्लास्ट अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कहने पर ही हुआ था जिसमें अबू बकर ने भी काफी मदद की थी।
(उज्ज्वल चौधरी)