या अल्लाह! अतीक.. की शहादत को कबूल फ़रमाया जाए.. ऐसा कहना है पटना के लोगों का। अतीक अहमद की ह्त्या के बड़ा जहां कुछ लोग खुश थे। वहीं कुछ लोग उसके जाने से दुखी है। आज राजधानी पटना में भी जुम्मे के अंतिम नमाज के बाद शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए गए। लोगों का कहना है कि अतीक अहमद को फंसाया जा रहा है। वहीं उन लोगों ने अतीक को शहीद तक कह दिया।
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में कैसे एक शख्स अतीक की ह्त्या के बाद उसे शहीद कह रहा है। वहीं उसने अपने इस वीडियो के जरिए प्रशासन पर कई सवाल भी उठाए हैं.. हालांकि यूपी में माफिया की कब्र पर तिरंगा रखकर शहीद बताने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो गई है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में अभी हंगामा जारी है। पटना जंक्शन के बाहर अलविदा जुमे की नमाज पढ़कर उठे लोगों के एक समूह के नेता कह रहा है। जिसने खुद का नाम रईस बताया है। इसके अलावा वो वीडियो में कह रहा है कि या अल्लाह! अतीक, अशरफ और असद अहमद की शहादत को कबूल फरमाया जाए।
अतीक ने कितने लोगों को खून के आंसू रुलाया है.. कितने घर उजाड़े है.. जब उसने राजू पाल की हत्या की थी उसके कुछ दिन पहले ही पूजा पाल के साथ विधायक की शादी हुई थी.. पूजा पाल की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि वो विधवा हो गई थी.. वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो अतीक को बहुत माना करते हैं। वही लोग आज अतीक की ह्त्या के बाद उसका समर्थन कर रहे हैं।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार