बिहार की राजनीति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों पदयात्रा पर निकले पड़े हैं। प्रशांत किशोर ने JDU में शामिल होकर अपने सियासी सफर का आगाज किया था। लेकिन पीके ने कुछ ही दिनों में पार्टी से किनारा कर लिया था।
इसके बाद सोनिया और राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठकों का दौर चला। लेकिन इसके बाद भी प्रशांत किशोर का फैसला नहीं बदला। पीके ने खुद सामने आकर कांग्रेस में शामिल ना होने का ऐलान किया।
‘3500 किमी पदयात्रा के बाद जनता का मिजाज देखेंगे’
अब कयास लगाए जा रहें है कि प्रशांत किशोर जल्द राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर फैसला ले सकते हैं। जिसकी घोषणा 11 या 12 नवंबर बीच में करने की आशंका जताई जा रही है।
जहां एक और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। वहीं पीके ने इसके सियासी संकेत देते हुए गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को पदयात्रा पर निकल गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि 3500 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी होने के बाद वे जनता के मिजाज देखेंगे फिर नए राजनीतिक दल के गठन को लेकर कोई फैसला लेंगे। अब बिहार में 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान के बैनर तले शुरू हुई पीके की पदयात्रा के 31 दिन पूरे हो गए हैं। वहीं पीके ने 31वें दिन में प्रवेश हुए पीके ने 300 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर ली है।
‘नीतीश, लालू के साथ 2024 में मोदी को भी ना दें वोट’
जिसके बाद उनका एक बयान सामने आया है। उन्होंने राजनीतिक दल बनाने को लेकर 11 या 12 नवंबर को निर्णय लेने को कहा है। तो वहीं उन्होंने बताया कि जिला सम्मेलन के सभी प्रतिभागी राजनीतिक दल बनाने या न बनाने को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से मतदान करेंगे। पीके ने कहा कि वे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ बीजेपी के भी विरोध में हैं। इस पदयात्रा के दौरान पीके ने नीतीश, लालू के साथ ही 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वोट न देने का आह्वान किया है।
‘नीतीश पेंडुलम हैं, दल बदलते रहते हैं’
इसी बीच पीके ने सीएम नीतीश की तुलना पेंडुलम से की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे बार-बार पाला बदलते हैं। क्या पता वें फिर कब पाला बदल लें। नीतीश फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। बस वह किसी तरहल किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें चाहे कोई भी समझौता करना पड़े।
ये भी पढ़े-सहारनपुर के स्टार पेपर मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों के नुकसान की जताई आशंका