यूपी में शासन प्रशासन की सख्ती के बाद भी लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे है। ठग भोले भाले लोगों को लूट रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे ठगों का खुलासा किया है जो पिछले काफी अर्से से भोले भाले लोगों को लूट रहे थे। उनकी खून पसीने की कमाई को नकली नोट और पीली धातु की मूर्ति को सोने की बताकर औने पौने दामों में बेचकर उन्हें लूट रहे थे। पुलिस ने ऐसे 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए के नकली नोट 7 पीली धातु की मूर्ति बरामद हई है।
ऐसे करते थे ठगी
जरा एक नजर पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन चार ठगों पर डालिए जिन्हें बिजनौर से सटे मण्डावर से गिरफ्तार किया गयां है। पकड़े गए चारों शातिर ठग पिछले काफी अर्से से भोली भाली जनता को लूट रहे थे। यह चारों पहले लोगों को अपने जाल में फसाते थे, फिर नकली नोट देकर असली नोट की ठगी करते थे।
इसक् अलावा ठग पीली धातु की मूर्ति को सोने की मूर्ति बताकर उन्हें औने पौने दाम में बेचते थे। पकड़े गए इन ठगों के पास से पुलिस ने 15 लाख 83 हज़ार 50 रुपए की नगदी बरामद की है। जबकि महज 1400 रुपए के असली नोट थे।
चारो ठगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज
यानी पुलिस को ठगों के पास से 15 लाख 81 हजार 650 रुपए नकली और 4 किलोग्राम महावीर की पीली धातु और एक कार साथ ही कई उपकरण बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार ठग का सरगना देहरादून में है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं। वहीं पकड़े गए चारो ठगों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्हें जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा।