दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर लगातार एक के बाद एक नया विवाद खड़ा होता नज़र आता ही है। बीजेपी कोई भी मौका नहीं छोड़ती खासकर जब बात हो दिल्ली सरकार की नई आबकारी शराब नीति की। बीजेपी कोई न कोई सुराग तराशती ही रहती है। वहीं इस मुद्दे को लेकर अक्सर बीजेपी और आप पार्टी हमेशा आमने सामने होती है। अब बीेजेपी इस मुद्दे को अपनी ताकत बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में रहती है या फिर दिल्ली के भविष्य के बारे में सोचती है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस बीच अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक RTI आवेदन का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से सरकारी खजानें को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा हे कि दिल्ली सराकार की नई शराब नीति के कारण सरकारी खजाने को नुकसान हुआ हे। इस नीति के चलते सरकारी खजाने को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने एक RTI का हवाला देते हुए आरोप लगाएं है।बता दें कि आबकारी नीति के मामले में ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत दर्जनों लोगों के ठिकानो पर छापेमारी की गई थी। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने RTI से मिले जवाबों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर आरोप लगाएं हैं।
शहजाद ने अपने ट्वीट में लिखा है,’दिल्ली सरकार की ओर से एक RTI का जवाब मिला है, जिसके मुताबिक, नई शराब नीति के चलते कम से कम 2,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नई शराब नीति के तहत , दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक कुल 5,036 करोड़ रुपए कमाए। यानी प्रतिदिन 17.5 करोड़। जबकी पुरानी शराब नीति के हिसाब से सितंबर 2022 में कुल 768 करोड़ रुपए कमाए यानी प्रतिदिन 25.6 करोड़ रुपए। इस तरह से हर दिन कम से कम 8 करो़ रुपए का नुकसान हुआ।