दिल्ली में शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। कभी आप पार्टी बीजेपी पर मनीष सिसोदिया को मारने का दावा करती हैं तो कहीं बीजेपी केजरीवाल तो मनीष सिसोदिया को लेकर बड़े-बड़े आरोप लगाती है। लेकिन अब बीजेपी ने आप पार्टी को लेकर एक नई चाल चली है। इस बार बीजेपी ने आप पार्टी को पोस्टर जारी कर पार्टी को घेरा है। बता दें कि पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को घोटाले बाजों के रूप में दिखाया गया है। भाजपा ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।
CBI के बाद ED ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि दूसरी तरफ गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी से पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले यह कार्रवाई की। वहीं, गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, मनीष को पहले CBI ने गिरफ्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी’।
पोस्टर का नाम जोड़ी नंबर वन-1
वहीं बीजेपी द्वारा जारी किया गया फिल्मी पोस्टर के रूप में जारी इस पोस्टर का नाम जोड़ी नंबर वन-1 दिया गया है। पोस्टर में बताया गया है कि यह फिल्म आम आदमी पार्टी की ओर से प्रस्तुत की जा रही है। ये भी बताया गया है कि यह फिल्म अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जो अब तिहाड़ के सिनेमाघरों में हैं। पोस्टर में बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को शराब घोटालेबाज और सत्येंद्र जैन को हवाला घोटालेबाज बताया है। वहीं पोस्टर जारी करते हुए ट्वीट किया है, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र तो झांकी है, सरगना केजरीवाल अभी बाकी हैं।
बीजेपी ने केजरीवाल को बताया सरगना
दिल्ली बीजेपी ने मनीष सिसोदिया की जेल में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद नया पोस्टर जारी किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन आदि तो मोहरा हैं, सरगना तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, इसलिए अगली गिरफ्तारी केजरीवाल की होनी है।