Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रामपुर में BJP प्रत्याशी आज करेंगे पर्चा दाखिल, नामांकन से पहले बोले नकवी,

रामपुर में BJP प्रत्याशी आज करेंगे पर्चा दाखिल, नामांकन से पहले बोले नकवी, ‘पार्टी ने हर तबके में विकास और विश्वास पैदा किया’

रामपुर की शहर विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस सीट उप चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान तो वहीं 8 दिसंबर को नतिजे घोषित होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना उर्फ हनी और उनके सपा के आसिम राजा पर्चा दाखिल करेंगे। तो वहीं अधिकार सेना के प्रत्याशी मोइन खान भी उप चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।

नकवी ने कार्यकर्ताओं से किया ये आह्वान

वहीं नामांकन से पहले उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता समन्वय बनाकर भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित करने हेतु कार्य करेंगे। नकवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में समावेशी विकास, सर्व स्पर्शी सशक्तिकरण के सिद्धांत के साथ कार्य कर रही है। भाजपा ने समाज के हर तबके में विकास और विश्वास पैदा किया है। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरी मजबूती के साथ पार्टी की सफलता के लिए कार्य करें।

BJP कार्यालय से एक साथ निकलेंगे कार्यकर्ता

वहीं बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी आकाश कुमार सक्सेना के नामांकन के समय पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ ही मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी भी मौजूद होंगे। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक के साथ बूथ अध्यक्ष और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसी बीच युवा भाजपा नेता मोहित मेहरोत्रा ने बताया कि आकाश सक्सेना नामांकन से पहले सुबह करीब 10 बजे चुनाव कार्यालय, कृष्णा विहार जाकर पूजा अर्चना करेंगे।

SP प्रत्याशी भी आज करेंगे नामांकन

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद आसिम राजा भी आज ही उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान भी मौजूद रहेंगे। इस कड़ी में जिले भर के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सुबह करीब 11 बजे पार्टी कार्यालय दारुल आवाम पर बुलाया गया है। जहां से सभी एकत्रित होकर नामांकन कराने कचहरी पहुंचेंगे।

मोइन खान भी भरें पर्चा

इसी बीच आज अधिकार सेना पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मोइन खान भी नामांकन करेंगे।

Exit mobile version