कोलारः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन ही बाकी है। इसी कड़ी में बीजेपी समेत कई राजनितिक पार्टियां रैली कर रहे हैं। इस दौरान नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग भी छिड़ी हुई है। इसी कडी में कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मारने की साजिश कर रही है। अब इसे लेकर धमकी देने वाले बीजेपी कैंडिडेट ने सफाई पेश की है। आपको बता दें, मणिकांत राठौड़ को कर्नाटक में चित्तपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है। कांग्रेस ने शनिवार को मणिकांत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने खरगे और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी है। वहीं राठौड़ ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
फर्जी है ऑडियो क्लिप?
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वायरल कथित ऑडियो क्लिप को फर्जी बताते हुए हैरानी जताई और कहा कि कांग्रेस हारने से डर रही है। इसलिए वे हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही ऑडियो क्लिप को फर्जी करार करते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने कोई धमकी नहीं दी है।
ऑडियो में क्या बोल रहे हैं बीजपी नेता
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से बीजेपी नेता पर ये आरोप लगाए गए थे। इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से उन्होंने दावा किया कि मणिकांत, मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को मारने की साजिश कर रहे हैं। आपको बता दें इस ऑडियो में मणिकांत कथित रूप से मल्लिकार्जुन खरगे के प्रति अपमानजनक शब्द बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रियांक खरगे को धमकी देने के मामले गए थे जेल
आपको बता दें, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने दावा किया कि पीएम असली मुद्दों पर चुप्पी बना लेते हैं। इसके साथ ही कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग इन आरोपों पर कुछ नहीं बोलते हैं। कांग्रेस ने बताया कि मणिकांत पर 30 आपराधिक केस दर्ज है। आपको बता दें, . मणिकांत चित्तपुर में कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे प्रियांक खरगे के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। उन्होेंने प्रियांक खरगे को धमकी भी दी थी, जिसके चलते वह 13 नवंबर को अरेस्ट भी हुए थे। हालांकि वह अभी जमानत पर बाहर हैं।