Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बुलंदशहर में छप्पर डालने के लिए नाव से जा रहे 5 लोग डूबे, 2 जुड़वा भाई लापता

Bulandshahr news: बुलंदशहर में छप्पर डालने के लिए नाव से जा रहे 5 लोग डूबे, 2 जुड़वा भाई लापता

यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा पार करने के दौरान अचानक नाव पलट गई जिससे नाव में सवार 5 लोग डूब गए, हादसे में तीन लोग किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन दो सगे भाई लापता है। हादसे के बाद अफरा- तफरी का माहौल है, लापता दोनों भाइयों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बता दें कि हादसा शुक्रवार की सुबह 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के रूढ़ बांगर गांव के पास हुआ।

दरअसल, शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे गांव शेरपुर में रह रहे अतीक निवासी मियां सराय जिला संभल अपने 21 वर्षीय पुत्र उवैद, 19 वर्षीय पुत्र तोहिद तथा अपने दामाद उस्मान निवासी फूल सिंह थाना नखासा जिला संभल तथा गांव शेरपुर निवासी नजमुद्दीन नाव से गंगा पार करके छप्पर बनाने के फूस लेने जा रहे थे। बीच धार में नाव का निचला तला फट गया। जिससे नाव गंगा में डूब गई और नाव सवार पांच लोग डूब गए मशक्कत कर अतीक, उस्मान, नजमुद्दीन जान बचाने में सफल हो गए। वहीं उवैद व उसका भाई तोहिद गहरे जल में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि गंगा में डूबे लोगों की तलाश कराई जा रही है। गोताखोर उन्हें तलाशने में जुटे हुए हैं।

बताया कि नाव करीब 1 साल पुरानी थी, जो पिछले सीजन में पालेज के दौरान आने- जाने में काम में लाई गई थी। अब भी नाव को गंगा पार करने के लिए काम में लाया जा रहा था। अदाजा लगाया जा रहा है कि नाव के पटाव की बल्ली या तली के तख्ते के साइड से गले होने की वजह से हुई है। इससे नाव असंतुलित होकर गंगा मेंं डूबने लगी। बताया कि इस समय वह सभी बेहद घबरा गए और नाव से कूद गए। तभी नाव डूब गई। डूबी नाव तथा डूबे उबेद तथा तोदिद का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। नाव डूबने के सही कारण का पता डूबी नाव मिलने के बाद ही लगाया जा सकता है।

Exit mobile version