बॉलिवुड में शादियों का सीजन चल रहा है और एक के बाद एक शादी के बंधन में बंधते जा रहेें है। लेकिन किसी ने अपनी शादी की तस्वीरों और वीडियोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को झटका दे दिया है। जी हां अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर बताया कि वो राजनेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। जोड़े ने 16 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर की और इस खास मौके को उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया।
लेकिन अब सोशल मीडिया पर अब स्वरा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पति फहद को भाई कहकर संबोधित किया था। बता दें कि जो ट्वीट् वायरल हो रहा है उस दिन फहद का बर्थडे था और उसमें स्वरा ने ट्वीट् में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।’ वहीं जिस पर फहद ने जवाब दिया था कि, “शुक्रिया जर्रानवाजी का दोस्त भाी के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना जरूरी है और हां, तुमने वादा किया था। तुम मेरी शादी में आओगी तो वक्त निकालो.., लड़की मैंने ढूंढली है..।

वहीं इस बात से सोशल मीडिया यूजर्स भड़क रहे है कि आखिर जब इन्हे एक साथ शादी करनी थी तो और ये तय था, तो दोनों एक दूसरे को भाई-बहन क्यों कह रहे थे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “भैय्या से सीधा सैंयां, जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘अरे तुम दोनों तो भाई बहन थे ना’। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ,”मतलब खिचड़ी पहले से कुकर में थी..पकी अब है…बधाई हो।
कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि देश में जब CAA-NRC को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा था, तब कैसे वह और फहाद एक दूसरे के करीब आए। इसी प्रोटेस्ट के दौरान दोनों की एक दूसरे से जान पहचान हुई और एक दूसरे के तीखे तेवरों को सराहते हुए दोनों कब एक दुसरे से प्यार करने लगे पता ही नहीं चला। वीडियों में एक क्लिप 20 जनवरी की नजंर आ रही है, जब स्वरा प्रदर्शन के दौरान स्टेज से नारे लगा रहीं थीं और फहाद बगल में खड़े उन्हें मुस्कुराते हुए निहार रहे थे। वहीं स्वरा ने कैप्सन लिका है कि इअस संबंध की शुरुआत इसी प्रोटेस्ट से हुई। स्वरा ने वीडियो में अपनी और फहाद की पहली सेल्फी भी दिखाई दे रही है, जो प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई है। वहीं स्वरा ने एस वीडियो में मार्च 20220 में फहाद के साथ हुई एक चैट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है, जिसमें फहाद उन्हें अपनी बहन की शादी में आने का न्योता दे रहे हैंं। इसके जवाब में तब स्वरा नमे कहा है कि वह मजबूर है, शूट से नहीं निकल पाएंगी लेकिन वे फहाद की शादी में जरूर आएंगी. तब किसे पता था कि एकदिन स्वरा ही फहाद की हो जाएंगी।