COVID-19 Free Booster Dose: देशभर में आज यानी 15 जुलाई से कोरोना (Corona virus) का बूस्टर डोज (Booster Dose) फ्री में लगनी शुरू हो गई है. इससे पहले तीसरी कोविड डोज के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन आजादी के अमृत पर्व के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त देने का ऐलान किया है.
दरअसल, यह फैसला (Free Booster Dose) कुछ दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया था. जिसके इसके बाद खुद प्रधानमंत्रई मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि वैक्सीन ही कोरोना (COVID 19) के खिलाफ लड़ाई है. यह फैसला भारत के वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) को आगे बढ़ाने का काम करेगा।
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर कहा, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से पूरे देश की वयस्क आबादी को मुफ्त बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने का 75 दिन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. मेरा आग्रह है आप सब अपनी प्रिकॉशन डोज ले एवं अपनी व देश की सुरक्षा सुनिश्चित करे
अब तक लगाई गई इतनी कोविड वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 199 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें तीसरे या एहतियाती डोज की संख्या करीब 5 करोड़ है. ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा. वहीं, 18-59 आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज़ इस साल 10 अप्रैल से शुरू हुई थी.
Read Also – Petrol-Diesel Price: शिंदे सरकार का तोहफा, महाराष्ट्र की जनता को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम किए सस्ते