Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
आफताब की दरिंदगी को सही ठहराने वाला हुआ गिरफ्तार, जांच में सामने आई ये सच्चाई

Bulandshahr News: आफताब की दरिंदगी को सही ठहराने वाला हुआ गिरफ्तार, जांच में सामने आई ये सच्चाई

“अगर मैं अफताब की जगह होता तो उसके 36 टुकड़े कर देता” ये अजीबोगरीब बयान श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बुलंदशहर में एक युवक ने दिया था। युवक ने कहा था कि मैं अगर आफताब की जगह होता तो उसके 36 टुकड़े कर देता। ये कहकर हत्याकांड को जायज ठहराया था। बता दें कि श्रद्धा वालकर की टुकड़े टुकड़े कर हत्या किये जाने के मामले में हत्या को सही ठहराने वाला बयान देकर सुर्खियों में आए कथित राशिद को गिरफ्तार कर लिया है।

35 तो क्या 36 टुकड़े कर देने थे- युवक

दरअसल, उसने वायरल वीडियो में कहा था कि गुस्से में 35 तो क्या 36 टुकड़े कर देने की बात कही थी। इस बयाने के बाद हड़कंप मच गया था और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। लेकीन पुलिस अधिकारी उस यमय चौंक गए जब राशिद बनकर बयाने देने वाले का असली नाम विकास निकला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा बयान क्यों दिया।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1595998288033247233?s=20&t=_DqYEMErj8jVDc17bW-xrQ

बुलंदशहर के एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक मीडिया कर्मी को दिए बिहर में युवक ने खुद को बुलंदशहर का राशिफल बताया था जिसकी पहचान कर ली गई है युवक सिंकदराबाद का निवासी विकास निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि विकास के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं और दिल्ली में रहकर काम कर रहा था। पुलिस ने गलत बयानी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे सक्षम न्यायालय भेजा जा रहा है, न्यायालय के आदेश पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए खुद को राशिद खान बताने वाले विकास अब अपने कहे पर पछता रहा है, विकास उर्फ राशिद खान का दावा है कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था, उसी दौरान उसे पता नहीं था कि मीडिया कर्मी को दिए ब्यान से उसकी फिल्म बन जाएगी । विकास का दावा है कि उसके चेहरे और दाढी के कारण उसे दिल्ली में लवोग राशिद खान कहते थेष। बताया जाता है कि विकास दिल्ली में नाम और हुलिया बदलकर काम कर रहा था।

बुलंदशहर में आज सोशल मीडिया पर 42 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक अपनी नाम राशिद खान बत रहा है और बुलंदशहर का रहने वाला होने का दावा कर रहा है। वायरल वीडियो में युवक एक सवाल के जवाब में कह रहा है कि जब आदमी का दिमाग खराब होता है तो वो आदमी 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब आदमी का मूड खराब हो तो फिर कुछ नहीं सूझता, वह तो नशे में था, कुछ भी हो सकता है।

प्रैक्टिस है, काटने की आदमी को चाकू लो और धड़ाधड़ बजाए जाओयुवक

वहीं उससे जब दूसरा सावल किया गया तो युवक कहता है कि उसे प्रैक्टिस है, काटने की आदमी को बस चाकू लो और धड़ाधड़ बजाए जाओ, सिरफिरा युवक वायरल वीडियो में कह रहा है कि यूं ही नहीं कोई किसी के टुकड़ं करता, जब किसी की किसी से लड़ाई होती है या मूड खराब होता है, उसका भी दिमाग खराब था, लड़ाई हुई थी, इसीलिए ऐसा किया होगा। मैं भी तभी ऐसा करूंगा जब मेरी किसी से लड़ाई होगी या मेरा मूड खराब होगा।

Exit mobile version