बुलंदशहर के खुर्जा से अपह्रत हार्डवेयर राजकुमार आहूजा को पुलिस ने रात तीन बजे हापुड़ से सकुशल बरामद कर लिया है। बता दें कि शनिवार सुबह आहूजा को खुर्ज से अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने फोन कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद बुलंदशहर और हापुड़ समेत कई जिले की पुलिस हार्डवेयर राजकुमार आहूजा का पता लगाने में जुट गई थी। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश आहूजा को हापुड़- बुलंदशहर मार्ग पर सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही एडीजी और आईजी रात को बुलंदशहर पहुंच गए थे। जिसके बाद अब पुलिस आहूजा से बदमाशों की जानकारी जुटाने में लगी है।
दरअसल, बुलंदशहर के खुर्जा के मोहल्ला गोयंका कॉलोनी निवासी हार्डवेयर व्यापारी राजकुमार आहूजा को शनिवार सुबह घर से स्कूटी लेकर सुबह की सैर पर निकले थे। करीब छह बजे जब वह नॉवल्टी रोड पर पहुंचे तो मौके पर आए बदमाशों ने उन्हें रोक कर एक वैन में जबरन कार में खींचकर बैठा लिया। वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने इस वारदात को देखते हुए तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और आसपास के जनपदों पर सूचना देकर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं, आहूजा के बेटे निशांत ने बताया कि पिता के अपहरण की सूचना उन्हें सुबह करीब 6:30 बजे एक व्यक्ति ने फोन पर दी। पुलिस ने निशांत के तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।