बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सिकंदराबाद में पुराना खुर्जा रोड स्थित कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर शनिवार देरारात गिरने से तीन मजदूर दब गए मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। दमकलकर्मी व पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए है। डीएम, एसएसपी, विधायक समेत कई आला आधिकारी मौके पर पहुंच गए। 10 एंबुलेस भी मौके पर बुला ली गई। खुर्जा रोड पर सागर देशवाल का तीन मंजिला सनशाइन वेजीटेबल कोल्ड स्टोर है। यहां पर विलायती गाजर स्टोर की जाती हैं।
देशवाल गाजर की कांट्रेक्ट फार्मिंग भी कराते हैं। रात लगभग 12 बजे कोल्ड स्टोर का स्ट्रक्चर गिर गया और वहां काम कर रहे तीन मजदूर दिनेश, हरिचंद निवासीगण मोहल्ला गद्दीबाड़ा व गौरव निवासी खत्रीबाड़ा दब गए। बताया जा रहा है कि ऊपरी मंजिल पर क्षमता से अधिक गाजर का स्टोर कर दिया गया था। जिस कारण स्ट्रक्चर गिर गया। बता दें की अफरा-तफरी के बीच फायर ब्रिगेड व पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। बुलडोजर के साथ ही एंबुलेंस भी बुला ली गईं। रात तीन बजे तक दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी था। मजदूरों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।बता दें कि कोल्ड स्टोर की क्षमता करीब 6500 टन की हैं। जिसमें करीब 2500 टन गाजर है और हादसे की वजह यही बताई जा रही है।