हाईवे बाईपास पर रविवार देर शाम एक चलती कार में आग लग गई और चालक उसमें फंसकर जिंदा जल गया। बता दें कि इस दौरान कार सवार मां बेटी ने जलती कार से कूदकर जान बचाई। हादसे के वक्त महिला अपनी बेटी एएमयू में प्रवेश परिक्षा दिलाकर लौट रही थी। मरने वाले चालकी की पहचान इमरान निवासी मोहल्ला तरीनान खुर्जा बुलंदशहर के रूप में हुई है। इमरान टैक्सी चलाते थे और वह रविवार को अपनी वैगनआर कार को भाड़े पर लेकर खुर्जा के ही मोहल्ला कंकरान निवासी परवेज की पत्नी आबिदा एवं बेटी सामिया को लेकर एएमयू अलीगढ़ आए थे।
मां-बेटी ने कूदकर बचाई जान
वहीं सामिया बीए, एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने आई थी। परीक्षा के बाद खुर्जा लौटते समय जब ये गभाना क्षेत्र के बाईपास नत्था नगला के पास पहुंचे तभी कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक इमरान को सीट बेल्ट और कार की खिड़की खोलकर और गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर इमरान की गाड़ी में लगी आग में फंस कर मौके पर मौत हो गई। थाना गभाना प्रभारी रामकुवर सिंह ने बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गई।
वहीं, दो सवारिया बच गई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सीएनजी लगी थी. इमरान की दो बेटी और दो बेटे हैं. वहीं, स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि चलती गाड़ी में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. गाड़ी में 3 लोग सवार थे।