पटना : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के एसीजीएम फर्स्ट वेस्ट के कोर्ट में हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचने के मामले में परिवाद दायर किया गया है। भगवान की तुलना खुद से की थी। इसे लेकर अगली सुनवाई 10 मई 2023 को होगी। वहीं बागेश्वर धाम के बाबा का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में 13 मई से 17 मई तक हुआ।
इन धाराओं में केस दर्ज
आपको बता दें, परिवादी सह अधिवक्ता सूरज कुमार के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया और खुद को हिंदू समाज का रक्षक बताया था। इसे लेकर आज मुजफ्फरपुर की कोर्ट में हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295(क) 298 और 505 के तहत मामला को दर्ज किया गया।
क्या बोले थे धीरेंद्र शास्त्री ?
एक रिपोर्ट के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था। साथ ही उन्होंने खुद को हिंदू धर्म का रक्षक कहा। उनके इस बयान के बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही इससे लोगों की भावना आहात हुई है।