Srilanka Crisis: मौजूदा दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. प्रधानमंत्री आवास को भी आग के हवाले कर दिया है.
इस बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज डाले जा रहे हैं, जिसमें लोग रुपए गिनते हुए नजर आ रहे हैं.
नोट गिनने का वीडियो वायरल
दरअसल, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को यह रकम राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर से मिली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढञ सी आ गई.
श्रीलंकाई न्यूजपेपर ‘डेली मिरर’ के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन से बरामद रकम सिक्योरिटी यूनिट्स को सौंप दी गई है. वहीं, जांच अधिकारियों ने बताया है कि वे तथ्यों की जांच के बाद ही जमीनी स्थिति बता पाएंगे. जो अभी सामने नहीं आई है.
राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
हजारों प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ने के बाद शनिवार को कोलंबो के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में दाखिल हो गए. बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति के आवास में घुस गए और वहां तोड़फोड़ की. इस दौरान बेडरूम से लेकर किचन, बाथरूम सब जगह प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया. कई लोग राष्ट्रपति आवास के स्विमिंग पूल में नहाते दिखे, तो कुछ बिस्तर और सोफ़े पर आराम फरमाते दिखे. कुछ लोग किचन में खाना खाते हुए देखे गए.
