सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए मई का महीना बेहद खास होने वाला है। कहा जा रहा है कि इसी महीने CBSE Board के नतीजे घोषित होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई, 2023 या फिर इससे पहले परिणाम आ जाएंगे। आपको बता दें, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी कड़ी में यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुके है। क्या यूपी बोर्ड के छात्रों का सीबीएसई रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ?
कैसा होगा CBSE बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट
अगर सीबीएसई स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड का रिकॉर्ड तोड़ना है इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड के टॉपर्स छात्रों का रिकॉर्ड तोडना होगा। यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड में इस बार कड़ी टक्कर होने वाली है। यूपी बोर्ड का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए CBSE बोर्ड के 10वीं के छात्रों को 98.33% से ज्यादा प्रतिशत लाने होंगे। यूपी बोर्ड में 10 कक्षा की जिस छात्रा ने टॉप किया उसका नाम प्रियांशी सोनी है, जिसने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए। वहीं 12वीं के छात्र-छात्राओं को 97.80% से ज्यादा प्रतिशत लाने होंगे। यूपी बोर्ड में शुभ छाबड़ा ने 97.80% लाकर टॉप किया था। क्या सीबीएसई बोर्ड यूपी बोर्ड यूपी बोर्ड का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ये तो वक्त ही बताएगा।
कब रिलीज होगा रिजल्ट ?
एक रिपॉर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि बोर्ड ने फिलहाल , दसवीं, बारहवीं परीक्षा के विद्यार्थी को मूल्यांकन कार्य कंप्लीट कर ली है। उनकी आंसर-शीट जमा करा दी चुकी है। फिलहाल परिणाम तैयार करने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के नतीजे 13 मई से 25 मई के बीच आ सकते है। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान जरुर रखें कि बोर्ड की तरफ से तारीखों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।