सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए मई का महीना बेहद खास होने वाला है। कहा जा रहा है कि इसी महीने CBSE Board के नतीजे घोषित होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई, 2023 या फिर इससे पहले परिणाम आ जाएंगे। आपको बता दें, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कब रिलीज होगा रिजल्ट ?
एक रिपॉर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि बोर्ड ने फिलहाल , दसवीं, बारहवीं परीक्षा के विद्यार्थी को मूल्यांकन कार्य कंप्लीट कर ली है। उनकी आंसर-शीट जमा करा दी चुकी है। फिलहाल परिणाम तैयार करने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के नतीजे 13 मई से 25 मई के बीच आ सकते है। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान जरुर रखें कि बोर्ड की तरफ से तारीखों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ऐसे करें चेक
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण एंटर करना है। फिर वो अपना परिणाम देख सकते है। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस, डिजिलॉकर digilocker.gov.in और UMANG जैसे एप्स पर भी चेक कर सकते हैं।