भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बीते दिन जानलेवा हमला हुआ। जिसके बाद यूपी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस केस को लेकर पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर सहारनपुर पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। गौरतलब है कि बीते दिन 28 जून को देवबंद में भीम आर्मी चीफ के ऊपर फायरिंग की गई। इस दौरान गोली उनसे छू कर निकली और उनकी जान बाल-बाल बची। इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें चंद्रशेखर आजाद को फिर से मारने की धमकी दी गई है।
वायरल हो रहा पोस्ट
देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद के हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां भीम आर्मी चीफ के हमले से 4 दिन पूर्व की ‘क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ फेसबुक पेज से चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। फेसबुक पर लिखा गया था कि चंद्रशेखर आज़ाद को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे बीच चौराहे पर वह भी दिनदहाड़े। हमले के तुरंत बाद भी इसी फेसबुक अकाउंट से लिखा गया कि बच गया अब दोबारा नहीं बचेगा।
छूकर निकली गोली
भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अपने चार साथियों के साथ टोयोटा कार से जा रहे थे, तभी देवबंद में उनकी कार पर फायरिंग की गई। गोली उन्हें छूकर निकल गई, लेकिन वो घायल हो गए। जिसके बाद सहारनपुर के एक अस्पताल में चंद्रशेखर आजाद को भर्ती कराया गया, वहां उनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दे, जिस वक्त आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ उस समय उनके साथ उनके भाई भी मौजूद थे। इस घटना को लेकर यूपी पुलिस सक्रिय हो गई है। मामले की कड़ी जांच की जा रही है।