प्रयागराज : उमेश पाल अपहरण मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आज यानि शुक्रवार को देवरिया जेल में मारपीट करने के मामले में अतीक और उसके बेटे उमर समेत 12 आरोपियों पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में आरोप तय होंगे। दिसंबर 2018 में अतीक और उसके बेटे उमर समेत 12 आरोपियों ने लखनऊ के कारोबारी को अगवा कर देवरिया जेल में मारपीट की थी जानकारी के लिए बता दें, जेल में बंद आरोपी अतीक और उमर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
क्या है आरोप?
दरअसल अतीक अहमद और उनके बेटे पर साल 2018 में लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करने का आरोप है। इसके साथ ही उन्होंने मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर उसकी पिटाई की थी। अतीक और उसके बेटे के अलावा 10 अन्य लोगों का भी इस अपहरण की साजिश में हाथ था।
अतीक को 44 साल के बाद मिली सजा
उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है, लेकिन उसके जीजा अखलाक ने भी इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसका पूरा साथ दिया है। आपको बता दें, यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया डॉन अतीक अहमद के जीजा अखलाक को मेरठ से गिरफ्तार किया था। 44 साल के आपराधिक मामलों में पहली बार माफिया डॉन अतीक अहमद को सजा हुई है। अतीक को ये सजा 2007 में उमेश पाल के अपहरण के मामले में हुई है।
जेल में बंद है अतीक
दरअसल, राजूपाल हत्याकांड मामले में अतीक ने उमेश पाल को गवाही से दूर रहने को कहा था। जब उमेश पाल नहीं माना तो अतीक ने उसे अगवा कर लिया था और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी।इस मामले में फैसले के दिन गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार