Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Vespa और Ola को टक्कर देने के लिए इस कंपनी ने उतारा महज 42 हजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने के लिए लग रही है लाइन

Vespa और Ola को टक्कर देने के लिए इस कंपनी ने उतारा महज 42 हजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने के लिए लग रही है लाइन

बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर शुरु हो गया है। पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में ज्यादा महंगे होने के चलते इलेक्ट्रिक वाहन आम आदमी की बस से बाहर लगते हैं। क्या आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो अब आप सोचना ही बंद कर दीजिए क्योंकि आप गलत सोच रहे है। बता दें कि आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप महज एक OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन से भी कम दाम में खरीद सकते हैं।

बता दें कि पावर और स्पोसिफिकेशंस की बात की जाए तो Evolet Pony EZ एक ICAT सर्टिफाइड ई- स्कूटर है, जिसमे वाटरप्रूफ BLDC मोटर दी गई है जो कि 250 वॉट्स की पावर प्रदान करती है। रेंज की बात की जाए तो यह स्कूटर एक बार चार्ज होकर लो स्पीड में 90-120 किमी तक चल सकता है। अगर राइड कॉस्ट की बात करें तो यह 6 पैसे प्रति किमी की दर से चलता है। Pony दो वेरिएंट में आता है, जिसमें एक लीड एसिड बैटरी वाला 8-9 घंटे में फुल चार्ज होता है, वहीं दूसरा लिथियअ आयन बैटरी वाला 3-4 घंटे में चार्ज हो जाता है। Pony EZ में 48 Ah VRLA लीड एसिड बैटरी दी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्कूटर White Black, Red, Blue और Silver में उपलब्ध है। वहीं स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

कंपनी बैटरी के साथ 1 साल की वारंटी देती है और मोटर के साथ 18 महीने की वारंटी देती है। डाइमेंशन के लिए इस स्कूटर की लंबाई 1750 mm, चौड़ाई 450 mm, सीट की ऊंचाई 800mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm, वजन 90 किलो और लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो है। कीमत की बात करें तो Evolet Pony Ez की एक्स शोरुम कीमत लगभघ 41, 124 रुपये है। कीमत की तुलना अगर OnePlus 9RT 5G के 12GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट से की जाती है तो वनप्लस फोन की कीमत 46,999 जो कि Evolet Pony EZ से ज्यादा बैठती है।

Exit mobile version